Reliance AGM 2022 में Mukesh Ambani का बड़ा ऐलान, इन जगहों पर जल्द मिलेगी 5G की सौगात

Reliance AGM 2022 में Mukesh Ambani का बड़ा ऐलान, इन जगहों पर जल्द मिलेगी 5G की सौगात


Reliance AGM 2022 में Mukesh Ambani ने बड़ा ऐलान करते हुए ये साफ कर दिया कि जल्द ही भारत के कई जगहों पर 5G शुरु हो जाएगा और इसी साथ ये भी साफ हो गया कि कंपनी जल्द ही इसे लाने की तैयारी में है… कपंनी की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि वो कम से कम कीमत पर 5G ब्रॉडबैंड सर्विस की मुहैया की जाएगी.. . इसके साथ ही कनेक्टेड सल्यूशन भी दिया जाएगा. जिससे 100 मिलियन घरों को कनेक्ट किया जा सकेगा.

Reliance AGM 2022 live streaming: time, how to watch, Jio 5G launch, Jio  Phone 5G expected


Reliance AGM 2022 में Mukesh Ambani ने प्रेस कॉनेफ्रेंस करते हुए इस बात की जानकारी दी, उन्होंने कहा कि हमारी सर्विस पूरे वर्ल्ड में सबसे एडवांस 5G टेक्नोलॉजी होगी. ये SA टेक्नोलॉजी पर बेस्ड होगी. जिससे इसकी झमता बढ़गी साथ ही उन्होंने इस बात की जानकारी भी दी कि कंपनी लेटेस्ट वर्जन 5G सर्विस ले कर आएगी जो स्टैंडअलोन होगा.


कंपनी की तरफ ये ऐलान बहुत बड़ा माना जा रहा है, यहां कंपनी प्राइवेट इंटरप्राइजेज के लिए प्राइवेट नेटवर्क सर्विस भी देगी, जो लोगों के लिए आसानी पैदा करेगा… Jio की 5G सर्विस रोलआउट का प्लान दुनिया में सबसे फास्ट है. इस मौके पर आकाश अंबानी ने बताया कि लोगों का एक्सपीरिएंस इससे काफी बदल जाएगा. Jio की 5G सर्विस से गेमिंग से लेकर वीडियो स्ट्रीम करने तक का अंदाज बदल जाएगा. लोग आसानी से गेम डाउनलोड कर सकेंगे और उसका पूरा मजा ले सकेंगे… उन्होंने कहा कि हमने हर तरह से इसे सबसे बढ़ियां बनाने का कोशिश की है. साथ ही उन्हों ने ये भी बताया कि यूज़र्स Jio का Cloud PC यूज कर सकते हैं.

Reliance AGM 2021: Jio 5G phone, Jio 5G network launch, JioBook, and more  expected | 91mobiles.com


बता दें कि Reliance की तरफ से Jio की 5G सर्विस की बात काफी दिनों से चल रही थी, इसका इंतजार काफी समय से हो रहा था आखिरकार कपंनी की तरफ ऑफीशियल ऐलान कर दिया गया… फिलहाल ये सर्विस मेट्रो सिटी को दी जाएगी… फिर पूरे देश में 5G डिप्लॉय करेगी… Jio 5G को दीवाली पर लॉन्च किया जाएगा.

Pratiksha

A multi-talented girl possesses a degree in mass communications who is proficient in anchoring and writing content. She has experience of 3 years of working in various news channels like India TV, News 1 India, FM news, and Aastha Channel and her expertise lies in writing for multiple requirements including news, blogs, and articles. Follow@Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *