सपा MP आजम खान की बिगड़ी तबीयत, पहले से ज्यादा हालत हुई गंभीर, फेफड़ों के बाद किडनी में समस्या
सपा MP आजम खान की बिगड़ी तबीयत, पहले से ज्यादा हालत हुई गंभीर, फेफड़ों के बाद किडनी में समस्या
कोरोना महामारी का कहर देशभर में आतंक मचा रखा है. इसी बीच सपा सांसद आजम खान की हालत काफी गंभीर स्थिति में बनी हुई है. दरअसल बीते कुछ दिनों पहले जेल में उनकी तबियत कोरोना के चलते काफी ज्यादा खराब हो गई थी. इसके बाद उन्हें आनन-फानन में लखनऊ के मेदांता अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया था. लेकिन, अब उन्हें सांस में काफी ज्यादा दिक्कत हो रही है. इसे लेकर हाल ही में अस्पताल की ओर से उनका हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया है. अस्पताल की तरफ से बताया गया है कि, लंग्स के बाद आजम खान की किडनी में भी काफी दिक्कतें होने लगी है.
आजम खान हालत बेहद नाजुक
बताया जा रहा है कि, आजम खान को क्रिटिकल केयर और नेफ्रोलॉजी डॉक्टर्स की देखरेख में रखा गया है. जानकारी के मुताबिक उन्हें आईसीयू में 3 से 5 लीटर ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही है. इससे पहले डॉक्टरों की तरफ से ऐसी भी जानकारी सामने आई थी कि आजम खान के फेफड़ों में फाइब्रोसिस और कैविटी की समस्या देखी गई थी. यही कारण है कि उनकी कंडीशन बहुत ज्यादा खराब हो गई है.
फिलहाल कई मीडिया खबरों के मुताबिक आजम खान के किडनी में कई तरह की दिक्कतें सामना आने लगी हैं. उनकी इस कंडीशन को देखने के बाद डॉक्टरों के सामने भी कई तरह की मुश्किलें खड़ी हो गई हैं. हालांकि उनका ट्रीटमेंट सही तरीके से किया जा रहा है कि, लेकिन बीते कुछ दिनों से उनकी स्वास्थ्य में कुछ खास सुधार देखने को नहीं मिल रहा है.
बता दें कि, उनके बेटे अब्दुल्ला भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए थे. उन्हें भी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अच्छी खबर ये है कि, अब्दुल्ला इस वायरस से उबर चुके हैं.