क्या MobiKwik से लाखों यूजर्स का डेटा हुआ लीक, कहीं आपका जानकारी खतरे में तो नहीं?
क्या MobiKwik से लाखों यूजर्स का डेटा हुआ लीक, कहीं आपका जानकारी खतरे में तो नहीं?
मशहूर पेमेंट कंपनी MobiKwik पर कथित तौर से लाखों यूजर्स का डेटा लीक होने की बात सामने आई है, माना जा रहा है कि करीब 8.2TB KYC डेटा लीक हुआ है और इस डाटा को डार्क वेब पर उपलब्ध कराया गया है. हालांकि कंपनी लगातार इस झुठला रही है और इसे फर्जी बता रही है.
इंडियन साइबरसिक्योरिटी रिसर्चर राजशेखर राजहरिया ने भी इसे लेकर जानकारी साझा की थी
जबसे ये खबर आई है MobiKwik यूजर्स को उनके अकाउंट की चिंता सताने लगी है, जानकारी के मुताबिक इनमें 99 मिलियन मेल, KYC, phone password, PAN Card, Adhar card एड्रेस और इंस्टाल्ड ऐप्स डेटा, IP एड्रेस और GPS लोकेशन जैसे डेटा शामिल हैं. जो बहुत चिंता की बात है.
बता दें कि इसकी जानकारी फ्रेंच वाइट हैकर और सिक्योरिटी रिसर्चर Elliot Anderson ने दी इसके अलावा इंडियन साइबरसिक्योरिटी रिसर्चर राजशेखर राजहरिया ने भी इसे माना है.