Antilia case: गृह मंत्री अनिल देशमुख का इस्तीफा, हाईकोर्ट ने सुबह ही दिए थे जांच के आदेश
Antilia case: गृह मंत्री अनिल देशमुख का इस्तीफा, हाईकोर्ट ने सुबह ही दिए थे जांच के आदेश
एंटिलिया मामले में आखिरकार महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे जी को सौंपा. एनीसीपी की हई लेवल मीटिंग के बाद उन्होंने इस्तीफा दिया, इस मीटिंग में शरद पवार, अनिल देशमुख, अजित पवार और सु्प्रिया सुले मौजूद रहीं.
बता दें कि मुंबई हाई कोर्ट ने सीबीआई को जांच सौंपी है, काफी दिनों से कयास लग रहे थे कि अनिल देशमुख ने अपने पद से इस्तीफा दे देंगे. अनिल देशमुख पर परमबीर सिंह के आरोपों को असाधारण मामला बताया है. इसके साथ ही हाई कोर्ट ने CBI को महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की 15 दिनों के भीतर प्रारंभिक जांच शुरू करने के लिए कहा है.