3 मई तक पूरे देश में लॉकडाउन बढ़ाया गया, पीएम मोदी ने की घोषणा
कोरोना संकट और लॉकडाउन के मसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि देश में 3 मई तक लॉकडाइन जारी किया जाएगा. अगले एक सप्ताह में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में कठोरता और ज्यादा बढ़ाई जाएगी. 20 अप्रैल तक हर कस्बे, हर थाने, हर जिले, हर राज्य को परखा जाएगा. जो क्षेत्र इस अग्निपरीक्षा में सफल होंगे, वहां पर 20 अप्रैल से कुछ जरूरी गतिविधियों की अनुमति दी जा सकती है
PM मोदी ने 7 बातों में माँगा देशवासियों का साथ
1) घर के बुज़ुर्गों का विशेष ख़्याल रखें,उन्हें कोरोना से बचायें।
2) लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह पालन करें।
3) इम्युनिटी बढ़ाने के लिए आयुष मंत्रालय के निर्देशों का पालन करें।
4) आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करें।
5) ग़रीब परिवारों की देखभाल करें।
6) अधीनस्थों को नौकरी से न निकालें।
7) कोरोना यौद्धाओं का सम्मान करें।