IPL 2021 की लिस्ट जारी, मुबई इंडियंस ने इन 12 खिलाड़ियों को कहा अलविदा
IPL 2021 की लिस्ट जारी, मुबई इंडियंस ने इन 12 खिलाड़ियों को कहा अलविदा
साल 2021 में होने वाले आईपीएल की तैयारी जोरो शोरों से शुरू हो चुकी है. इसी बीच बीते साल (IPL 2020) की चैंपियन रही मुंबई इंडियंस की टीम ने IPL 2021 के लिए कुल 18 खिलाड़ियों को रिटेन करते हुए 7 खिलाड़ियों को रिलीज करने का निर्णय लिया है. मुंबई इंडियंस की तरफ से सबसे बड़ी खबर 12 साल पुराने खिलाड़ी को रिलीज करने की रही. जी हां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, मुंबई इंडियंस के साथ जुड़े IPL में सबसे ज़्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज़ लसिथ मलिंगा का को रिलीज करने का फैसला लिया है. मलिंगा ने अब तक IPL में 170 विकेट झटके हैं.
खास बात तो ये है कि, मलिंगा उन चुनिंदा खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं, जो 2008 से ही मुंबई इंडियंस की टीम से जुड़े हुए थे. यही नहीं साल 2020 के आईपीएल में भी मलिंगा मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा ही थे. लेकिन निजी वजह के चलते बीते साल आईपीएल में शामिल नहीं हो पाए थे. हालांकि बीते साल भी आईपीएल का खिताब मुंबई ने ही अपने नाम किया था.
फिलहाल मुंबई इंडियंस ने सिर्फ मलिंगा को ही नहीं बल्कि नैथन कुल्टर नाइल, जेम्स पेटिंसन और मिशेल मैक्लेनेघन को भी टीम से रिलीज करने का निर्णय कर लिया है. गेंदबाज़ों के साथ ही मुंबई टीम ने शिरफाइन रूदरफोर्ड, प्रिंस बलवंत राय और दिग्विजय देशमुख को भी रिलीज करने के लिए लिस्ट में नाम दे दिया है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, कुल्टर नाइल को मुंबई ने बीते साल IPL (2020) में नीलामी के दौरान टीम से जोड़ा था. इसके बाद बात करें जेम्स पेटिंसन की, तो उन्हें मलिंगा के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में लिया गया था. यहां तक कि मुंबई इंडिंस की टीम में साल 2015 से जुड़े, मैक्लनेघन को भी रिलीज किया गया है. साल 2020 के आईपीएल नें मैक्लेनेघन केवल बेंच पर ही बैठे दिखे थे. उन्हें साल 2020 के आईपीएल में प्रदर्शन का मौका ही नहीं दिया गया था. हालांकि इसके अलावा रोहित शर्मा की मेजबानी वाली मुंबई इंडियंस टीम में और बचे खिलाड़ी बरकरार हैं. ऐसे में तेज गेंदबाज के तौर पर टीम में जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट ही बचे हैं.