जानें क्यों मनाया जाता है टेडी डे, अपने पार्टनर को क्या करें गिफ्ट
जानें क्यों मनाया जाता है टेडी डे, अपने पार्टनर को क्या करें गिफ्ट
वेलेंटाइन वीक चल रहा है, और चॉकलेट डे गुजर चुका है, और अब टेडी डे मनाया जाएगा. इस दिन हर कपल अपने पार्टनर को खुश करने के लिए अलग-अलग तरह का टेडी गिफ्ट करत हैं. ऐसे में अब लोग इसे खरीदने भी लगे होंगे. काफी लोगों तो पता है कि, किस दिन टेडी डे को सेलीब्रेट किया जाता है, लेकिन काफी लोगों को नहीं पता है.
ऐसे में आज की इस खबर में हम बताएंगे की किस दिन टेडी डे बनाया जाता है, और साल 2021 में यह कब सेलीब्रेट किया जाएगा? अक्सर देखा गया है कि, इस को लोग खास बनाने के लिए एक-दूसरे को टेडी की फोटो और वॉलपेपर शेयर करते हैं, साथ ही गिफ्ट भी देते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, वेलेंटाइन वीक के चौथे दिन टेडी डे मनाया जाता है.
लेकिन यदि आप अपने पार्टर को औस स्पेशल फील कराना चाहते हैं तो, तो हम बताएंगे कि उन्हें कैसा टेडी बियर गिफ्ट करें? टेडी डे हर साल 10 फरवरी को सेलीब्रेट किया जाता है. इस साल यह इसी हफ्ते बुधवार को मानाया जा रहा है.
वेलेंटाइन वीक में टेडी डे का महत्व
वेलेंटाइन डे के चौथे दिन टेडी डे पर आप अपने पार्टनर को को खुश करने के लिए इस दिन को खास बना सकते हैं. इस दिन को कपल अपने पार्टनर को अच्छा सा टेडी गिफ्ट में देते हैं और दिन को स्पेशल बना देते हैं. ऐसा करने से रिश्तों में प्यार बना रहता है.
कहा जाता है कि, इसी दिन अमेरिका के राष्ट्रपति थिओडोर ‘टेडी’ रूजवेल्ट को एक प्यारा सा टेडी मिला खा, जिसे उनकी एक शिकार यात्रा के समय किसी भी जानवर की हत्या न करने के उनके फैसले के सम्मान के तौर लिए तैयार किया गया था.