जानिए पुलिस की गिरफ्त में कैसे आया विकास दूबे, पकड़े जाने पर क्यों चिल्लाया अपना नाम
जानिए पुलिस गिरफ्त में कैसे आया विकास दूबे, पकड़े जाने पर क्यों चिल्लाया अपना नाम
6 दिन के दबिश के बाद आखिरकार कानपुर शूटआउट के मुख्य आरोपी विकास दुबे को उज्जैन में गिरफ्तार कर लिया गया… वो कई दिनों से पुलिस को चकमा दे रहा था…बताया जा रहा है कि आज सुबह ही विकास दुबे उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर पहुंचा था.. जहाँ से उसे गिरफ्तार किया गया..
बता दें उ पिछले सात दिनों से उसके दिल्ली, नोएडा, फरीदाबाद और मध्यप्रदेश में छिपने की खबरें आ रही थीं। पुलिस लगातार उसके पीछे लगी हुई थी, लेकिन व चकमा देने में कामयाब हो रहा था… हालांकि पुलिस ने उसके कई साथियों को मार गिराने मे कामयाब रही…
विकास दुबे ने आज सुबह महाकाल मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचा था… जहाँ से उसकी गिरफ्तारी हुई, वो मंदिर के सामने अपना नाम चिल्लाता नजर आया. बताया जा रहा है कि विकास दुबे ने सरेंडर करने की सूचना स्थानीय मीडिया और पुलिस को दी थी. इतना ही नहीं बताया जा रहा कि महाकाल मंदिर के नजदीक विकास दुबे खुलेआम घूमता रहा और फोटो भी खिंचवाई.