किरण खेर को हुआ कैंसर, अनुपम खेर ट्वीट कर दी जानकारी
किरण खेर को हुआ कैंसर, अनुपम खेर ट्वीट कर दी जानकारी
एक्ट्रेस और पॉलीटीशियन किरण खेर की तबीयत इन दिनों ठीक नहीं है, दरसल किरण मल्टीपल माइलोमा से पीड़ित है यानी उन्हें बल्ड कैंसर हो गया है, और फिलहाल उनका इलाज चल रहा है. अनुपम खेर ने अपनी पत्नी किरण खेर की बीमारी को लेकर ट्वीट किया है.
अनुपम खेर ने लिखा कि अफवाहें लोगों को परेशान ना करें इसलिए मैं और सिकंदर सभी को बताना चाहते हैं कि किरण मल्टीपल माइलोमा से पीड़ित पाई गई हैं, जो कि एक तरह का ब्लड कैंसर है. और फिलहाल किरण इलाज करवा रही हैं उनुपम खेर ने कहा कि मैं खुश हैं कि उनकी देखरेख बढ़िया डॉक्टर्स की टीम कर रही है. वह हमेशा से फाइटर रही हैं उन्होंने कहा कि उनके लिए दुआ करिए और उन्हें अपने जहन में हमेशा रखिए.”