जयपुर गोल्डन अस्पताल सरकार से गुहार, नहीं मिला ऑक्सीजन तो 200 मुश्किल में पड़ेंगी 200 जानें

जयपुर गोल्डन अस्पताल सरकार से गुहार, नहीं मिला ऑक्सीजन तो 200 मुश्किल में पड़ेंगी 200 जानें

दिल्ली में कोरोना के हालात दिन प्रतिदिन बिगड़ते जा रहे हैं… लगातार बढ़ते केस और मजीरों की संख्या से दिल्ली में हाहाकार मच गया है… ऑक्सीजन की पूर्ति न होने से लोग कई जिंदगियां दम तोड़ रही हैं.. प्रशासन से लेकर डॉक्टर तक की चिंता बढ़ा दी है. इसी बीच जयपुर गोल्डन अस्पताल से खबर आ रही है कि वहां ऑक्सीजन अब न के बराबर बची है. जिसके बाद 200 मरीज़ों की जान मुश्किल में पड़ जाएगी.


जयपुर गोल्डन अस्पताल ने सरकार से गुहार लगाई है कि उन्हें जल्द से जल्द ऑक्सीजन दिया जाए. इसे लेकर उन्होंने ट्वीट भी किया है उन्होंने लिखा है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पीएमओ, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन, स्वास्थ्य मंत्रालय, प्रधानमंत्री नरेंद्र और दिल्ली के एलजी तक को टैग किया है
इससे पहले भी जयपुर गोल्डन अस्पताल में बीती रात ऑक्सीजन की कमी के चलते 25 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई. अस्पताल प्रशासन ने बताया कि ये सभी मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे.

Pratiksha

A multi-talented girl possesses a degree in mass communications who is proficient in anchoring and writing content. She has experience of 3 years of working in various news channels like India TV, News 1 India, FM news, and Aastha Channel and her expertise lies in writing for multiple requirements including news, blogs, and articles. Follow@Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *