पहले टेस्ट मैच में हुई भारतीय टीम की शर्मनाक हार, ऑस्ट्रेलिया ने 1-0 से सीरीज पर बढ़ाई बढ़त

पहले टेस्ट मैच में हुई भारतीय टीम की शर्मनाक हार, ऑस्ट्रेलिया ने 1-0 से सीरीज पर बढ़ाई बढ़त

भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में खेला गया पहला टेस्ट मैच बेहद रोमांचक भरा रहा. इस मुकाबले में कई तरह के उतार-चढ़ाव देखने को मिले. दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों का बैट चलने से पहले ही जवाब दे गया. इस दौरान विराट कोहली की मेजबानी में भारतीय टीम ने टेस्ट करियर में अब तक का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड भी अपने कर लिया.
दरअसल पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम 191 रन पर ही सिमट गई थी. ऐसे में भाकतीय फैंस और दिग्गजों को पूरा विश्वास हो चला था कि ये मैच टीम इंडिया के खाते में पूरी तरह से जा चुका है. लेकिन दूसरी पारी में जिस तरह से टीम इंडिया ने बैटिंग की उसकी उम्मीद किसी को नहीं थी. एक फिर पृथ्वी शॉ पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए. सिर्फ 4 रन बनाकर वो पवेलियन लौट गए.
इसके बाद मयंक अग्रवाल के बल्ले से सिर्फ 9 रन निकले, तो वहीं अजिंक्य रहाणे बिना खाता खोले ही अपना विकेट दे बैठे. यही नहीं टीम के कप्तान का बल्ला भी कंगारूओं के आगे दम भरने से पहले ही जवाब दे गया. जबकि जसप्रीत बुमराह 0 पर ही आउट हो गए. इसके बाद लगातार टीम इंडिया के विकेटों का पतन होता रहा, और 36 रन पर पूरी टीम धराशायी हो गई.
ये भारत का टेस्ट के इतिहास में अब तक का सबसे कम और शर्मनाक रिकॉर्ड रहा है. जो विराट कोहली की मेजबान में उनके नाम दर्ज हो चुका है. वहीं टीम इंडिया के 90 रनों दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम ने जल्द ही इस मैच पर दो विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली. और सीरीज पर 1-0 से बढ़त भी हासिल कर ली है.

Subodh Kumar

Subodh is a hard-working guy with a creative mind who loves experimenting with new web design techniques. With his great professional skills, he also loves sports and his passion for sports makes his writing more interesting. Follow@Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *