अंजिक्य रहाणे की धुआंधार पारी से छूटे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के पसीने, विराट ने दिया ऐसा रिएक्शन

अंजिक्य रहाणे की धुआंधार पारी से छूटे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के पसीने, विराट ने दिया ऐसा रिएक्शन

मेलबर्न में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम का जलवा बरकरार रहा. गेंदबाजी के साथ टीम इंडिया के बल्लेबाज शानदार तरीके से बैटिंग भी कर रहे हैं. खेल के दूसरे दिन भारतीय टीम को 4 विकेट का नुकसान हुआ. लेकिन टीम की कैप्टेंसी संभाल रहे अजिंक्य रहाणे ने हार नहीं मानी औक क्रीज पर एक तरफ से टिक हुए हैं.
दऱअसल भारतीय टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर पहले दिन का खेल खत्म होने तक 36 रन बनाए थे. इसके बाद दूसरे दिन भारत को चेतेश्वर पुजारा, शुभमन गिल, हनुमा विहारी और ऋषभ पंत के रूप में बड़ा झटका लगा. लेकिन रहाणे ने टीम का एक छोर संभाले रखा.
दूसरे दिन बल्लेबाजी करने उतरे अजिंक्य रहाणे ने 104 रन की शानदार पारी भी खेली. अपने इस खास प्रदर्शन के लिए सोशल मीडिया पर भी दिन भर वो छाए रहे. इस दौरान मैदान पर उनकी लंबी पारी में रवींद्र जडेजा ने साथ दिया. नाबाद 40 रन बनाकर रवींद्र जडेजा खेल रहे हैं.
पहला टेस्ट मैच खेलकर भारत वापस आ चुके टीम के कप्तान विराट कोहली ने रहाणे की इस पारी की जमकर तारीफ की है. विरोधी टीम के खिलाफ जिस तरीके से रहाणे ने शतक ठोका उसे कोहली ने बेस्ट करार दिया है.
5 विकेट के नुकसान पर भारत का स्कोर 277 हो चुका है. जिसमें टीम इंडिया ने 82 रन की बढ़त भी ले ली है. ऐसे में जीत के लिए भारत को तीसरे दिन भी अच्छी पारी खेलनी होगी. यानी की रहाणे और रवींद्र जडेजा को एक लंबी साझेदारी करनी होगी.
यदि टीम इंडिया 150-200 तक के रन की लीड ले लेती है तो, ये दूसरा टेस्ट मैच भारत के खाते में आ सकता है. गेंदबाजों ने अपना कमाल दिखा दिया है. लेकिन दूसरी पारी में भी आर अश्विन से लेकर जसप्रीत बुमराह को उसी लय में गेंदबाजी करनी होगी. कोहली ने पहले दिन के खेल के बाद ट्वीट किया था, ‘हमारे लिए पहला दिन बहुत अच्छा रहा. अजिंक्य रहाणे की पारी को लेकर विराट कोहली ने एक ट्वीट भी किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि, ‘हमारे लिए पहला दिन बहुत ही अच्छा रहा. गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और हमने (दिन का) अच्छा अंत किया.’

Subodh Kumar

Subodh is a hard-working guy with a creative mind who loves experimenting with new web design techniques. With his great professional skills, he also loves sports and his passion for sports makes his writing more interesting. Follow@Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *