IND vs AUS: मौसम के चलते बिगाड़ सकता है दूसरे टी20 का खेल

IND vs AUS: मौसम के चलते बिगाड़ सकता है दूसरे टी20 का खेल


IND vs AUS का आज मैच होने वाला है जिसे लेकर फैंस काफी उतिसाहित हैं, लेकिन मौसम का मिजाज कुछ और ही कह रहा है. मौसम को देखते हुए ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि कभी भी ये बिगड़ सकता है. अगर ऐसा होता है तो आज मैच रद्द करना पड़ेगा जिससे इंवेस्टर्स को काफी बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है.

IND vs AUS 2022 T20 Highlights, Live, 2nd T20, Schedule, Live Streaming  Today, Tickets, Venues, Next Match Squads, Match Time, Live Telecast  Channel In India


उठाना पड़ेगा नुकसान

दरसल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले महा मुकाबला आज यानी शुक्रवार को होने वाला है.

ये नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन ग्राउंड में होने वाला है.

लेकिन इस दूसरे टी20 मैच पर बारिश का खतरा लगातार मंडरा रहा है.

ऐसे में जो टिकट बेची जा चुकी हैं उनके पैसे वापस करने पड़ सकते हैं, उन्हें भारी नुकसान पहुंचेगा.

IND vs AUS 1st T20 Highlights: Australia chase down 209 to beat India by  four wickets

बुधवार को भी हुई थी बूंदा बांदी

नागपुर में लगातार बारिश हो रही है और अभी भी वहां बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

जिसके चलते ऐसा माना जा रहा है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज का मैच रद्द हो सकता है.

इससे पहले जब दोनों टीमें बुधवार दोपहर नागपुर में उतरीं तब भी लगातारा बूंदा बांदी हो रही थी

जिससे मैच में दिक्कत आ रही थी.

Watch: Virat Kohli's heartbreak as he falls cheaply in IND vs AUS 1st T20I  | Cricket - Hindustan Times

सुबह की बारिश ने आस्ट्रेलिया और भारत दोनों को दोपहर और शाम को अपना निर्धारित अभ्यास सत्र रद्द करने के लिए मजबूर किया.


टीम होटल के जिम सत्र में शामिल होने के बाद खिलाड़ी स्टेडियम की यात्रा नहीं कर सके.

Jasprit Bumrah: टीम में होने के बाद भी पहला टी-20 क्यों नहीं खेले जसप्रीत  बुमराह? रोहित शर्मा ने बताया कब लौटेंगे - Jasprit bumrah not playing in 1st  t20 match why bumrah

बुमराह की वापसी

उधर बुमराह की वापसी से स्थानीय खिलाड़ी उमेश यादव बाहर होंगे

लेकिन विश्व कप में जाने के लिए एक महीने से भी कम समय में चयन में ऐसी भावनाओं का कोई असर नहीं होगा

दरसल कुछ समय से जसप्रीत बुमराह चोटिल चल रहे थे

लेकिन टीम के तेज गेंदबाज बुमराह अब बिल्कुल फिट हो चुके हैं और उनके दूसरे मुकाबले में उतरने की पूरी संभावना है.

लेकिन इससे ये भी साफ हो रहा है कि टीम से उमेश यादव बाहर हो सकते हैं.

Pratiksha

A multi-talented girl possesses a degree in mass communications who is proficient in anchoring and writing content. She has experience of 3 years of working in various news channels like India TV, News 1 India, FM news, and Aastha Channel and her expertise lies in writing for multiple requirements including news, blogs, and articles. Follow@Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *