Ind vs Aus: पहली हार के बाद इस क्रिकेटर ने की भविष्यवाणी, ऑस्ट्रेलिया से तीनों सीरीज हारेगी टीम इंडिया
Ind vs Aus: पहली हार के बाद इस क्रिकेटर ने की भविष्यवाणी, ऑस्ट्रेलिया से तीनों सीरीज हारेगी टीम इंडिया
लॉकडाउन के बाद पहली बार ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर पहुंची टीम इंडिया (India vs Australia) के लिए शुरूआत अच्छी नहीं रही. 27 नवंबर से शुरू हुई वनडे सीरीज (ODI) में भारत को ऑस्ट्रेलिया से बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा. दरअसल सिडनी वनडे में कंगारूओं ने भारतीय टीम को 66 रनों से शिकस्त दे दी. इस दौरान इंडियन टीम फील्डिंग से लेकर गेंदबाजी हर एक पहलू पर फेल दिखी. यही नहीं टीम को ऑलराउंडर की कमी का भी सामना साफतौर पर करना पड़ा, जो होने वाले दो वनडे मैचों में फिर देखने की संभावना जताई जा रही है. इसी बीच पहले मैच में भारत के प्रदर्शन को देखते हुए इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने पूरे दौरे को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी कर दी है.
बुरी तरह से तीनों सीरीज हारेगी टीम इंडियाा
दरअसल इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान और भारतीय क्रिकेट टीम के हमेशा से ही आलोचक रहे माइकल वॉन ने अपने बयान में कहा है कि, विराट की टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीनों प्रारूपों के मैचों में हार का सामना करेगी. इस सिलसिले में वॉन की तरफ से एक ऑफिशियल ट्वीट भी किया गया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि, ‘मुझे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि ऑस्ट्रेलिया इस दौरे पर भारत को सभी प्रारूपों में बुरी तरह से हराएगा. ‘
बता दें कि, वॉन को पांच गेंदबाज को खिलाने वाली रणनीति कतई नहीं पसंद है, जो भारतीय टीम के लिए भी फ्लॉप ही साबित रही है. इस बारे में बात करते हुए वॉन ने ये भी कहा कि, ‘मुझे भारतीय वनडे टीम अभी भी पुरानी रणनीति वाली लग रही है. केवल पांच गेंदबाजी विकल्प और बल्लेबाजी भी इतनी गहरी नहीं है.’ यही नहीं भारत को ओवर डालने में चार से भी ज्यादा घंटों का सामना करना पड़ा, जिससे वॉन को खुशी नहीं मिली. इसके बारे में वॉन ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘भारत का ओवर रेट बेहद खराब रहा. हाव भाव डिफेंसिव. फिल्डिंग भी चौंकाने वाली थी. गेंदबाजी में कुछ भी नया नहीं था.’ यही नहीं अपने बयान में वॉन ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों को शानदार बताया. बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मैच रविवार को होगा.