गर्मियों में करें ऐसा मेकअप जो आपको हर पल रखे तरोताजा

गर्मियों में अकसर आपकी क ही शिकायत होती है कि आखिर आप अपने मेकअप को कैसे बचाएं.

इस समय में चेहरे पर मेकअप बनाए रखना काफी मुश्किल हो जाता है.

जिनकी त्वचा तैलीय होती है,

इस समय उन्हें और भी ज़्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

तो आज हम आपको बताएगेंकि आखिर गर्मियों कैसे आप बिना पसीने के मेकअप को बरकरार रख सकती हैं.

हम आपको कुछ ऐसे नुस्खों के बारे में बताएंगे जिसके बाद आपकी त्वचा तैलीय होने पर भी आप गर्मियों में खूबसूरत और तरोताज़ा रह सकेंगी.

चेहरे पर करें क्लींजिंग

अगर आप भी गर्मी से परेशान हैं तो क्लींजिंग इस मामले में आपकी सहायता करता है…. वैसे तो सब क्लींजिंग की महत्ता के बारे में जानते हैं पर फिर भी इसे नज़रअंदाज़ किया जाता है…. तो आप से नजरअंदाज बिल्कुल ना करें.

तेल मुक्त मॉइस्चराइज़र का करें चुनाव

तैलीय त्वचा के लिए ख़ास बने उत्पाद का ही चुनाव करें जिससे आपको अतिरिक्त तेल की शिकायत ना हो,… तेल मुक्त मॉइस्चराइज़र का ही चुनाव करें.

प्राइमर का करें प्रयोग

गर्मी के दिनों में तैलीय चेहरा का मेकअप करने में प्राइमर काफी बड़ी भूमिका निभाता है…. मेकअप कैसे करे, प्राइमर लगाने से आपका मेकअप लम्बे समय तक टिकता है.

पाउडर है सच्चा दोस्त

पाउडर तैलीय त्वचा वाली महिलाओं का सच्चा दोस्त है,… वैसे तो इसका इस्तेमाल पूरे साल किया जाता है पर इसकी आवश्यकता गर्मी के मौसम में ज़्यादा पड़ती है.

लगाएं वाटर प्रूफ मस्कारा

आँखों का मेकअप खराब होने से बचाने के लिए ऐसा मस्कारा लगाएं… जिसमें वाटर प्रूफ फॉर्मूले का प्रयोग किया गया हो

By- Bhavna Gupta (Journalist and former Mrs Royal India World 2018)

Pic Credit- Ram Singh

& Priya(Makeup Artist)

Saloni Tyagi

Saloni has a bachelor's degree in Mass Comm and Journalism and has a deep interest in writing Hindi news, journo, and articles. She is working as a writer and curator for us and giving out her best to show her skills. Follow@Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *