Chocolate Day: पार्टनर नए अंदाज में करना चाहते हैं इंप्रेस, तो चॉकलेट के साथ पेश करें ये शायरी
Chocolate Day: पार्टनर नए अंदाज में करना चाहते हैं इंप्रेस, तो चॉकलेट के साथ पेश करें ये शायरी
7 फरवरी से वेलेंटाइन वीक की शुरूआत हो चुकी है, इसके साथ ही रोज डे और प्रमोज डे भी निकल चुका है. आज चॉकलेट डे है, और कोई अपने पार्टनर को खुश करने के लिए अलग-अलग तरह से चॉकलेट देकर उसे खुश करना चाहता है. ये पूरा हफ्ता प्यार के लिए जाना जाता है. चॉकलेट डे भी मनाना उतना ही जरूरी होता है, जितना कि बाकी डे, और डे अपनी गर्लफ्रेंड को खुश करने का सबसे अच्छा तरीका होता है.
इसके पीछे की वजह यह भी कही जा सकती है कि, प्रपोजल के बाद हर लड़की और लड़के के लिए चॉकलेट डे जरूरी हो जाती है. यह दिन एक-दूसरे और अच्छे से समझने के लिए भी सही होता है. यदि आप प्रपोज डे के बाद अपने पार्टनर के बारे में ज्याद जानना चाहते हैं, तो चॉकलेट डे वाले दिन जरूर मिलें. मीठे के साथ रिलेशन भी अच्छा हो जाता है.
खास बात तो यह है कि, इसे जिंदगी में हमेशा मिठास बनी रहती है. लेकिन इस चॉकलेट डे को आप और भी खास अपने पार्टनर के लिए बनाना चाहते हैं, तो चॉकलेटी शायरी कहना न भूलें. ऐसा करने से ये दिन और भी खास हो जाएगा. ऐसे में यदि आप शायरी में माहिर नहीं हैं, तो आपके सामने पेश करते हैं, ऐसी ही कुछ शायरियां, जिसके जरिए आप अपने पार्टनर को और अच्छे से इंप्रेस कर सकते हैं.
फाइव की तरह दिखते हो,
मंच की तरह शरमाते हो.
कैब्री की तरह जब तुम मुस्कुराते हो
किट कैट की कसम, तुम बहुत सुंदर नजर आते हो.
Happy Chocolate Day…
आ जाओ आज दिल ने तुझे फिर बुलाया है,
ऐ जाने तमन्ना तुझे मनाने के लिए मैने,
चॉकलेट का पूरा डिब्बा मंगवाया है….
बड़ा प्यारा है मेरा यार
भगवान बुरी नजर से बचाए,
चॉकलेट से मीठे मेरे यार को
चींटियां ना खा जाए….