प्यार में मिला धोखा तो मासूम ने ले ली अपनी जान, आखिर इस सुसाइड का जिम्मेदार कौन?
प्यार में मिला धोखा तो मासूम ने ले ली अपनी जान, आखिर इस सुसाइड का जिम्मेदार कौन?
आज सुबह एक खबर पर मेरी नजर रुक गई, नहीं वो देश को हिलाने वाली खबर नहीं लेकिन मां बाप को झंकझोर देने वाली खबर जरूर है. दरसल खबर ये है कि एक 12 साल की छोटी सी बच्ची ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया… जी हां अगर ये सुनकर आप हैरान हैं तो हैरान और हो जाइए उस बच्ची की आत्महत्या की वजह जानकर इस बच्ची ने प्यार में धोखा खाने की वजह से जान दे दी.

खबर है दिल्ली से सटे फरीदाबाद की जहां एक मासूम सिर्फ इस लिए सुसाइड जैसा खतरनाक कदम उठाया क्योंकि वो जिस लड़के से प्यार करती थी वो किसी और से प्यार करता था. जिससे आहत होकर लड़की ने ये कदम उठाया इसकी जानकारी खुद उसने अपने सुसाइड नोट में दिया. ऐसी लवस्टोरी आपने बहुत सुनी होंगी ऐसी घटनाएं भी अक्सर सुनने को मिल जाती हैं, लेकिन एक महज 12 साल की बच्ची ऐसा करे तो ताज्जुब जरूर होता है, हालांकि आज के जनरेशन के नामुमकिन बिल्कुल नहीं है, पर मां बाप को जरूर सोचना होगा.

किसी के लिए मन में अट्रैक्शन होना आम है, लेकिन उस अट्रैक्शन में बच्चों द्वारा ऐसे कदम उठाना चिंता की बात है. आखिर बच्चों के मासूम मन में इस तरह के खतरनाक विचार आना कहां तक सही, आखिर इसका जिम्मेदार कौन है. इस केस की पुलिस तो जांच कर रही है, लेकिन माँ बाप को भी सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है. ताकि मासूम मन में इस तरह की चीज़े घर न कर जाएं.