जानिए कैसे हुई AIDS की शुरूआत, सबसे पहले यहाँ से फैला था HIV
जानिए कैसे हुई AIDS की शुरूआत, सबसे पहले यहाँ से फैला था HIV
आज world AIDS Day है और इस दौरान पूरी दुनिया में लगातार इसपर बातें की जा रही हैं. ये बीमारी आज भी लोगों में बहुत कॉमन है, और इसके बारे में जागरुकता बहुत जरूरी है. लेकिन क्या आप जानते हैं दुनिया में AIDS की शुरुआत कब और कैसे हुई. तो आज हम आपको बताएंगे इसे जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें…
HIV की शुरूआत इंसान से नहीं बल्कि जानवर से हुई थी, जी हाँ ये बीमारी सबसे पहले एक चिम्पांजी को हुआ था। ये खतरनाक वायरस इस चिम्पांजी के शरीर में पहले से मौजूद था, ये सबसे पहला केस सामने आया था.
ये वायरस जानवर से इंसान में आया दरसल इस खतरनाक वायरस वाले चिम्पांजी ने 1920 में कांगो के कैमरून जंगल में एक शिकारी पर अटैक कर दिया था जिसके चलते उस इंसान में HIV के वायरस फैलना शुरू हुए.
इसके अलावा एक और थ्योरी सामने आई है जिसके मुताबिक अमेरिका के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन का मानना है कि दुनिया में एड्स गे कपल की वजह से फैला था न की चिम्पांजी उनके इस रिपोर्ट के मुताबिक, 1981 में अमेरिका के लॉस एंजिलिस में 5 युवक इस वायरस से संक्रमित पाए गए थे.