HAPPY BIRTHDAY GOOGLE, जनिए कितने साल का हुआ गूगल
दुनिया की सबसे कंपनियों में शुमार गूगल आज अपना 21वां जन्मदिन खुद डूडल बनाकर मना रहा है. गूगल ने डूडल में एक पुराना कम्प्यूटर दिखाया है, जिसमें एक तस्वीर में बने उस दौर का एक सीपीयू, मॉनिटर, कीबोर्ड और माउस दिखलाया है. इस तस्वीर में ’98 9 27′ भी दिखाई दे रहा है. वर्तमान में गूगल के सीईओ भारतीय मूल के सुंदर पिचाई हैं. मालूम हो कि 1998 में कम्प्यूटर ग्रेजुएट करने वाले दो स्टूडेंट्स लैरी पेज और सर्गे ब्रिन के दिमाग में लार्ज स्केल वाला सर्च इंजन बनाने का आइडिया आया था. पीएचडी के दौरान इनका यह प्रोजेक्ट था. इंटरनेट सर्च इंजन के तौर पर आज गूगल सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म है.
हम सब रोजाना गूगल का इस्तेमाल करते हैं. दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल की शुरुआत 1996 में एक रिसर्च परियोजना के दौरान लैरी पेज़ और सर्गेई ब्रिन ने की थी. Google.com डोमेन का रजिस्ट्रेशन 15 सितंबर 1995 को किया गया था. गूगल एक कंपनी के तौर पर 4 सितंबर 1998 को रजिस्टर की गई थी. आज गूगल 150 भाषाओं से भी ज्यादा भाषाओं में उपलब्ध है. गूगल के जन्मदिन के मौके पर आज हम आपको गूगल से जुड़ी 5 खास बातें बताने जा रहे हैं.