कोरोना काल में खुशखबरी, पतंजलि ने लॉन्च की पहली कोरोना की दवा
कोरोना काल में खुशखबरी, पतंजलि ने लॉन्च की पहली कोरोना की दवा
कोरोना के कहर से परेशान पूरी दुनिया के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है, बाबा रामदेव जी की कंपनी पतंजलि कोरोना के उपचार के लिए दवा ले कर आई है… दिव्य कोरोना किट नाम के इस किट के अंदर दो टैबलेट और एक तेल है… इस दवा को आज दोपहर 12 बजे स्वामी रामदेव जी ने लॉंच किया… इस मौके पर उनके साथ आचार्य बालकृष्ण और डॉक्टर्स भी मौजूद रहे..

दिव्य कोरोना किट को हरिद्वार में लॉन्च किया गया. इस मौके पर बाबा रामदेव ने कहा कि दवा का हमने दो ट्रायल किया था. पहला- क्लिनिकल कंट्रोल स्टडी, दूसरा- क्लिनिकल कंट्रोल ट्रायल. और येदोनों में पूरी तरह सफल रहा है… यही नहीं इसकी 100 लोगों पर क्लिनिकल कंट्रोल ट्रायल की स्टडी की गई. जिसमें 3 दिन के अंदर 69 फीसदी रोगी रिकवर हो गए, यानी पॉजिटिव से निगेटिव हो गए. यह इतिहास की सबसे बड़ी घटना है. सात दिन के अंदर 100 फीसदी रोगी रिकवर हो गए… औ येएक बहुत बड़ी कामयाबी है…

इस दवाई को बनाने में सिर्फ देसी सामान का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें मुलैठी-काढ़ा समेत कई चीज़ों को डाला गया है. साथ ही गिलोय, अश्वगंधा, तुलसी, श्वासरि का भी इस्तेमाल किया गया. बता दें कि आयुर्वेद से बनी इस दवाई को अगले सात दिनों में पतंजलि के स्टोर पर मिलेगी. इसके अलावा सोमवार को एक ऐप लॉन्च किया जाएगा. जिससे आप इसे ऑनलाइन ऑडर कर सकते हैं