कार्तिक के फैंस के लिया खुशखबरी, भूल भुलैया 2 इस ओटीटी पर होगी रिलीज
कार्तिक के फैंस के लिया खुशखबरी, भूल भुलैया 2 इस ओटीटी पर होगी रिलीज
कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी दोनों ने ही बॉलीवुड में अपनी पहचान खुद बनाई है. जिसके कारण लोग उन्हें काफी पसंद भी करते है. हाल ही में दोनों की फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ आई. ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर खूब तहलका मचा रही है. बता दें कि जैसे ही ये फिल्म रिलीज हुई, उसके साथ ही इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पकड़ बना ली और अब तक बनाए हुए है.जबकि इसके बाद आई फिल्म फ्लॉप रही हैं.
इस बात को देखकर इतना तो साफ है कि कार्तिक और कियारा की जोड़ी और फिल्म दोनों ही फैंस के दिलों में बस गई है. इस बीच इनकी फिल्म का इंतजार अब लोगों को नहीं करना पड़ेगा. इनके फैंस के लिए अब एक और बड़ी खबर है. बॉक्स ऑफिस पर अपना तहलका मचाने के बाद अब ये फिल्म जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी.
इनकी फिल्म जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. इस बात जानकारी खुद नेटफ्लिक्स ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के द्वारा की है. बता दें नेटफ्लिक्स ने इस पोस्ट पर फिल्म का एक डांस वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘हम लोग गाना गा रहे हैं दे ताली, दे ताली, दे ताली क्योंकि ‘भूल भुलैया 2’ जल्द आ रही है
नेटफ्लिक्स पर. अब इस पोस्ट से ये तो पता चल गया है कि ‘भूल भुलैया 2’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. लेकिन ये फिल्म किस तारीख को ओटीटी पर रिलीज होगी इस बात की जानकारी अब तक नहीं दी गई है.