भारत में लॉन्च हुआ Fossil Gen 5E स्मार्टवॉच, जानें इसकी कीमत और शानदार फीचर्स
भारत में लॉन्च हुआ Fossil Gen 5E स्मार्टवॉच, जानें इसकी कीमत और शानदार फीचर्स
भारत में Fossil की तरफ से एक नई स्मार्टवॉच Fossil Gen 5E को लॉन्च कर दिया गया है. हालांकि इससे पहले भी कंपनी ने बीते साल जनवरी के महीने में Hybrid HR को लॉन्च कर दिया था. Fossil Gen 5E को US में बीते साल अक्टूबर में लॉन्च किया गया था. बता दें कि, Fossil Gen 5E की शुरूआती कीमत भारत में 18,495 रुपये है.
इसे आप फ्लिपकार्ट या अमेज़न से खरीद सकते हैं. खास बात तो यह है कि, लॉन्च की गई स्मार्टवॉच को 7 कलर के विकल्प में, यानी ब्लैक सिलिकॉन, ब्राउन लेदर, ब्लैक स्टेनलेस स्टील, टू-टोन स्टेनलेस स्टील, रोज गोल्ड-टोन स्टेनलेस स्टील/मेश और ब्लश सिलिकॉन में बेचा जा रहा है. Fossil Gen 5E, Gen 5 का टोन्ड-डाउन वर्जन है. जिसके 2 साइज हैं. लेकिन दोनों ही वेरिएंट्स की कीमत एक है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, इस वॉच को 42mm और 44mm डायल साइज में लोगों के बीच पेश किया गया है. इसके साथ ही दोनों स्मार्टवॉच की वेरिएंट्स में 1.19 इंच का 390 x 390 पिक्सल रिजोल्यूशन वाला AMOLED डिस्प्ले का भी विकल्प दिया गया है. यही नहीं इस वॉच में ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले का भी फीचर उपलब्ध है. खास बात तो ये है कि, ये वॉच 3ATM तक वाटर रेसिस्टेंट है, और तो और इसमें राइट साइड में सिंगल बटन भी लगी है.
Fossil Gen 5E में PPG हार्ट रेट सेंसर, ऑफ-बॉडी IR, जायरोस्कोप और एक्सेलेरोमीटर भी उपलब्ध है. जो वियरेबल डिवाइस डिस्टेंस, स्टेप काउंट, कैलोरी और स्लीप ट्रैक करने के लिए तैयार है. यही नहीं इसमें काफी सारी एक्टिविटीज को ट्रैक करने के मकसद से गूगल को भी फिट किया गया है. खास बात तो यह है कि, इसमें आने वाली कॉल को आंसर करने के लिए बिल्ट-इन स्पीकर और माइक्रोफोन का विकल्प दिया गया है.
यही नहीं ग्राहक की तरफ से गूगल असिस्टेंट के आधार पर स्मार्ट होम डिवाइसेज भी कंट्रोल किया जा सकता है. इसके साथ ही इसमें म्यूजिक कंट्रोल, कॉन्टैक्टलेस पेमेंट्स, सोशल मीडिया एंड ई-मेल अलर्ट्स, कैलेंडर और वेदर अपडेट्स समेत कई और ऑप्शन दिए गए हैं. Fossil Gen 5E में 1GB रैम और 4GB स्टोरेज के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन Wear 3100 प्रोसेसर का भी विकल्प दिया है. ये Android 6.0+ और iOS 12.0 से ऊपर वर्जन के साथ कॉम्पैटिबल है. इसमें यूजर्स को 24 घंटे तक की बैटरी की खास सुविधा दी जा रही है, और ये सिर्फ 50 मिनट में ही 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है. इममें WiFi, ब्लूटूथ, GPS और NFC कनेक्टिविटी का विकल्प दिया गया है.