एक्स कंटेस्टेंट मनु पंजाबी ने खोली रुबीना-अभिनव के झूठ की पोल
एक्स कंटेस्टेंट मनु पंजाबी ने खोली रुबीना-अभिनव के झूठ की पोल
BB14 के वीकेंड का वार एपिसोड में रुबिना ने सलमान से कहा था कि उन्होंने बिग बॉस का कोई सीजन नहीं देखा है…वो बिग बॉस को देखे बिना और फार्मेट को समझे बिना ही शो में आ गई हैं…वहीं उनके पति अभिनव ने भी बताया था कि उन्होंने बिग बॉस के केवल 2 ही एपिसोड देखे हैं…ऐसे में अब बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट मनु पंजाबी ने रुबीना-अभिनव के इस झूठे दावे की पोल खोल दी है..
दरअसल मनु पंजाबी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें एक इंटरव्यू के दौरान रुबीना-अभिनव दोनों बिग बॉस से जुड़े सवालों का जवाब देते साफ नजर आ रहे हैं.. दोनों कपल जिस तरह से सवालों का जवाब दे रहे हैं उससे कहीं नहीं लगता कि उन्होंने बिग बॉस ना देखा हो…
बता दें मनु पंजाबी ने ट्विटर पर वीडियो साझा करते हुए लिखा कि ‘OMG ये क्या है. ये सच नहीं हो सकता’ #RubinaDilaik #AbhinavShukla #players Ha..
शेयर किए गए इंटरव्यू वीडियो में रुबिना और अभिनव से बिग बॉस का पहला कॉमनर विनर, बिग बॉस को सलमान खान संग को-होस्ट करने वाला एक्टर और बिग बॉस 12 का ऐसा कंटेस्टेंट जिसने सूटकेस लिया जैसे कई सवाल पूछे गए..जिनका दोनों पति पत्नी ने काफी एक्साइटमेंट के साथ जवाब दिए…वो भी सही जवाब…
वीडियो को देखकर बिल्कुल नहीं लगता कि रुबीना-अभिनव ने बिग बॉस के पुराने सीजन नहीं देखे होंगे…बता दें ये वीडियो सामने आने के बाद फैंस काफी शॉक्ड हैं…
मालूम हो कि बिग बॉस के बीते एपिसोड में सलमान खान ने रुबीना को खूब फटकार लगाई थी…सलमान ने कहा था कि कैसे आप बिना किसी शो को समझे,उसमें भाग लेने को तैयार हो गईं…बता दें आखिर में रुबीना को अपनी गलती माननी पड़ी…