क्रिसमस के गिफ्ट को लेकर ना हों परेशान, इस बार अपनों दें ये खास उपहार
क्रिसमस के गिफ्ट को लेकर ना हों परेशान, इस बार अपनों दें ये खास उपहार
क्रिसमस आते ही गिफ्ट्स का अदान प्रदान शुरू हो जाता है, एक दूसरे को खूबसूरत तोहफे दिए जाते हैं, लेकिन अक्सर आप गिफ्ट्स की खरिदारी को लेकर कन्फ्यूज हो जाते हैं, तो अगर इस क्रिसमस आप अपने फ्रेंड्स या रिलेटिव्स को कुछ स्पेशल गिफ्ट देना चाहते हैं, तो तैयार हो जाइए शॉपिंग के लिए, डेकोरेटिव आइटम से लेकर गिफ्ट और केक तक में इन दिनों काफी वैरायटी हैं….
कितनी सारी तैयारियां करनी होती हैं क्रिसमस पर साल के सबसे बड़े दिन पर सेलिब्रेशन भी बड़ा होता है और तो और इस मौके पर बच्चों की खुशी के लिए पैरंट्स को सैंटा का गेटअप बनाकर उन्हें एंटरटेन भी करना होता है…वहीं बच्चों की डिमांड के अनुसार गिफ्ट भी देना होता है…ऐसे में शॉपिंग तो बनती ही है…अगर आपने अब तक क्रिसमस की शॉपिंग नहीं की है, तो हम आपको बताते हैं कि इस फेस्ट के लिए आप क्या-क्या खरीद सकते हैं….
गिफ्ट में दें ट्री
क्रिसमस पर क्रिसमस ट्री न हो, ऐसा भला कैसे हो सकता है…इस ट्री के बिना यह फेस्टिवल तो अधूरा ही है…. मार्केट में क्रिसमस ट्री अलग-अलग साइज और डिजाइन में मौजूद हैं। इनकी कीमत सौ रुपये से शुरू है… सबसे छोटे साइज का ट्री 50 रुपये का भी है…. क्रिसमस ट्री को सजाने के लिए कई तरह की लाइट्स भी आ रही हैं…इनकी रेंज 50 रुपये से 700 रुपये तक है… इसके अलावा क्रिसमस ट्री की सजावट के लिए कैंडल्स, ग्लॉसी पेपर्स, स्टार, रूई और रंग-बिरंगी लेसेस भी आ रही है…
सैंटा भी है रेडी
क्रिसमस पर बच्चों को अपनी विश पूरी करवाने के लिए सैंटा का इंतजार सबसे ज्यादा रहता है… ऐसे में आप अपने बच्चों को सैंटा ड्रेस गिफ्ट कर सकते हैं या आप भी सैंटा के गेटअप में सजकर गिफ्ट बांट सकते हैं…सैंटा की दाढ़ी, जूते और बैग भी मार्केट में छाए हुए हैं, जिनकी कीमत 100 रुपये से शुरू है…
कैंडल्स हैं जरा हटकर
फेस्ट को देखते हुए कैंडल्स में भी इन दिनों कई वैरायटी देखी जा सकती हैं…डिफरेंट डिजाइन की इन कैंडल्स में अलग-अलग फ्रेगनेंस भी है..डिजाइन और साइज के अकॉर्डिंग इनकी शुरुआती कीमत 50 रुपये है…मार्केट में आपको सैंटा कैंडल, चॉकलेट कैंडल, कैप शेप कैंडल, केक शेप कैंडल और कार्टून कैंडल्स मिल जाएंगी…
टेस्टी केक की वैरायटी
भई सबसे डिमांडिंग चॉकलेट केक की कीमत 220 से 600 रुपये तक है…क्रिसमस पर केक की सबसे ज्यादा डिमांड होती है इसलिए महीने भर पहले से इन्हें बनाने की तैयारी शुरू हो जाती है…. इस दिन हर कोई अपने खास लोगों को केक बांटता है…यूं तो लोग केक घर पर ही बनाना पसंद करते हैं, लेकिन फ्रेंड्स और रिलेटिव्स को देने के लिए केक बाजार से खरीदना ही पसंद किया जाता है..
ये भी हैं ऑल टाइम फेवरेट
इस खास मौके पर आप क्रिसमस केक के साथ अपने दोस्तों को फोटो कोलाज, परफ्यूम, जीसस पैंडेंट और म्यूजिकल कार्ड्स गिफ्ट कर सकते हैं… क्लच, वॉलेट, स्कार्फ और स्टॉल्स भी इस मौके के लिए अच्छे गिफ्ट आइटम्स हैं…