क्या रिया की वजह से गई सुशांत की जान, पिता ने बताई मौत की सारी सच्चाई
क्या रिया की वजह से गई सुशांत की जान, पिता ने बताई मौत की सारी सच्चाई
सुशांत की मौत को 1 महिने से ज्यादा हो गये… लेकिन अब तक मौत की सही वजह का खुलासा नहीं हो पाया है… समय के साथ यह सवाल और गहरा जा रहा है… इसी बीच इस केस में नया मोड़ आ गया जिसने पूरे मामले को पलट दिया है

आपको बता दें कि सुशांत के पिता ने रिया चक्रवर्ती पर पैसे लेने और धमकाने का आरोप लगाया है… यही नहीं रिया और उनके परिवार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है.. उनका कहना है कि मेरा बेटा फिल्म लाइन छोड़कर केरल में ऑर्गेनिक खेती करना चाहता था…रिया इसके खिलाफ थीं और रिया ने धमकी दी लेकिन अगर मेरी बातें नहीं मानोगे तो मैं मीडिया में तुम्हारी मेडिकल रिपोर्ट दे दूंगी और सबको बता दूंगी कि तुम पागल हो….

सुशांत के पिता का कहना है कि आठ जून तक रिया चक्रवर्ती सुशांत राजपूत के साथ रह रही थी। इसके बाद वह घर से सारा सामान नकदी, जेवरात, लैपटॉप, पासवर्ड, क्रेडिट कार्ड और उनके पिन नबंर, सुशांत के जरूरी दस्तावेज और इलाज के सारे कागज लेकर चली गई…. उनका मानना है कि रिया ही सुशांत के मौत के लिए जिम्मेदार हैं….