Delhi Metro- 7 सितंबर से चलेगी इस लाइन पर मेट्रो, बाकी लाइन का भी जाने हाल

Delhi Metro- 7 सितंबर से चलेगी इस लाइन पर मेट्रो, बाकी लाइन का भी जाने हाल

दिल्ली मेट्रो 7 सितंबर से शुरू हो रही है, अनलॉक 4.0 के गाइडलाइन में दिल्ली मेट्रो शुरू की जा रही है, यानी 7 सितंबर से दिल्ली फिर दौड़ने लगेगी… हालांकि अभी सिर्फ एक रुट की मेट्रो सेवाएं शुरू की जाएंगी..

7 सितंबर से येलो लाइन पर मेट्रो शुरू हो जाएगी, मेट्रो का संचालन कई फेज में किया जाएगा… शुरूआत येलो लाइन से की जा रही है…और अलग-अलग स्टेज में धीरे-धीरे मेट्रो का परिचालन पूरी तरह से शुरू होगा..

फस्ट फेज़ – फस्ट फेज़ में रेपिड मेट्रो और येलो लाइन की शुरुआत होगी जिसका समय सुबह 7 बजे से 11 बजे तक और शाम को 4 बजे से 8 बजे तक होगा…

स्केंड फेज- स्केंड फेज में ब्लू लाइन और पिंक लाइन की शुरुआत होगी, जो 9 सितंबर से चलेगी…

थर्ड फेज- थर्ड फेज में यानी 10 सितंबर से रेड लाइन, ग्रीन लाइन और वॉयलेट लाइन को शुरू किया जाएगा…

फोर्थ फेज- वहीं फोर्थ फेज यानी 12 सितंबर को मजेंटा लाइन और ग्रे लाइन की शुरुआत होगी…

Saloni Tyagi

Saloni has a bachelor's degree in Mass Comm and Journalism and has a deep interest in writing Hindi news, journo, and articles. She is working as a writer and curator for us and giving out her best to show her skills. Follow@Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *