दिल्ली में शराब विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा चक्का जाम, केजरीवाल सरकार के खिलाफ नारेबाजी
दिल्ली में शराब विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा चक्का जाम, केजरीवाल सरकार के खिलाफ नारेबाजी
दिल्ली में आज सुबह से बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा चक्का जाम किया गया है, ये विरोध दिल्ली में शराब को लेकर हो रहा है. भाजपा ने केजरीवाल की नई शराब नीति के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं. और नए पॉलिसी को वापस लेने की मांग कर रहे हैं.
बता दें कि कुछ समय पहले दिल्ली सरकार ने नई एक्साइज पॉलिसी को लागू किया गया है, इसके तहत तकरीबन 849 नई शराब की दुकानें खोली जा रही हैं. नई पॉलिसी के तहत हर वार्ड में 3 नई शराब की दुकानें होंगी, जिसे लेकर बीजेपी लगातार दिल्ली सरकार को घेरने में लगी है.
बीजेपी का कहना है कि दिल्ली सरकार अपनी मनमानी कर रही है, उसने 500 स्कूलों का वादा किया था, लेकिन 1000 नए ठेके खोल दिए.