गजब: शख्स ने पुलिस को बुलाकर कहा- ‘ आसमान में गलत तारा निकल आया उतारकर लाओ’, देखें वीडियो आगे क्या हुआ
गजब: शख्स ने पुलिस को बुलाकर कहा- ‘ आसमान में गलत तारा निकल आया उतारकर लाओ’, देखें वीडियो आगे क्या हुआ
आपने में नशे में इंसानों को बहुत कुछ करते हुए देखा होगा. कई लोगों के सिर नशा चढ़कर बोलता है, तो कई लोग बिल्कुल शांत रहते हैं. तो कई हंगामा तक मचा देते हैं. लेकिन कई कई बार कुछ नशे में ऐसा कुछ कर देते हैं, जिसे देखने के बाद हंस-हंसकर इंसान लोटपोट हो जाए. ऐसा ही एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यकीन मानिए इस वीडियो को देखने के बाद आप खुद को हंसने से रोक नहीं पाएंगे.
खास बात तो यह है कि सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को देखने के बाद अतरंगी कमेंट कर रहे हैं. नशे में धुत कोई ऐसा कुछ भी कर सकता है, शायद ऐसी कल्पना किसी ने भी नहीं की होगी. लेकिन वायरल हो रहे वीडियो तो आप देखकर अंदाजा लगा सकते हैं कि नश में इंसान बहुत कुछ कर सकता है. वीडियो में दिख रहे शख्स की बातें सुनकर हर कोई हैरान तो है लेकिन हंसी पर काबू नहीं कर पा रहा है.
इस नशे को आप नेक्ट लेवल का नशा कह सकते हैं. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को पूजा Mehrotra ने साझा किया है, उन्हों इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि, ‘दारू सिर चढ़ कर बोलती है, आपने ऐसा सुना होगा, आज देख भी लें……पुलिस को कॉल करके इस व्यक्ति ने गाड़ी बुलाई और बताया कि यह गलत तारा निकल आया है इसको उतारो’.
दरअसल वीडियो में दिख रहा शख्स पुलिस को इसलिए बुलाता है, क्योंकि उसे लगता है कि, आसमान में गलत तारा निकल आया है, और वो पुलिस को कहता है कि, इसे उतारकर लाओ. पुलिस वाले भी शख्स की बात आराम से सुनते हैं, और उससे उसी के दिमाग के हिसाब से बातें करते हैं. ऐसे में इस वीडियो को आप जरूर देखें.