तूफान तौकते का कहर, इन जगहों पर हाई अलर्ट
तूफान तौकते का कहर, इन जगहों पर हाई अलर्ट
तौकते तूफान ने भारत के कई इलाकों में कहर बरपा रखा है, गोवा, गुजरात, महाराष्ट्र जैसे इलाकों में सुरक्षा के इंतज़ाम किए गए हैं. प्रशासन द्वारा हाई अलर्ट जारी किया गया है. अगर तौकते राज्यों से टकराता है तो इस दौरान हवाएं 150 किमी. प्रति घंटा या उससे तेज़ रफ्तार से भी चल सकती हैं.
इसके कारण गुजरात से लेकर महाराष्ट्र तक तेज हवाएँ और बारिश हो रही है. मुंबई में तेज हवाओं के साथ बारिश का सिलसिला जारी है. कई जगह यातायात से बिजली ठप हो गई है.महाराष्ट्र में भी घर-मकानों को क्षति पहुंची है.
वहीं गुजरात में भी तूफान ने तबाही मचाई है, आपदा से निपटने के लिए NDRF की 50 टीमें तैनात की गई हैं.