बॉलीवुड पर बरपा महामारी का कहर, विक्की कौशन के बाद कैटरीना कैफ हुई कोरोना संक्रमित
बॉलीवुड पर बरपा महामारी का कहर, विक्की कौशन के बाद कैटरीना कैफ हुई कोरोना संक्रमित
देशभर में कोरोना महामारी का कहर फिर से लोगों को तेजी से अपनी चपेट में ले रहा है. यहां तक कि अब बॉलीवुड जगत भी इससे अछूता नहीं रहा है. लगातार स्टार्स के कोरोना संक्रमित होने का सिलसिला जारी है. इसी बीच बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस कैटरीना कैफ की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
इस बारे में खुद एक्ट्रेस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट साझा करते हुए जानकारी दी है. उन्होंने अपने फैंस को इस बारे में बताते हुए लिखा है कि, “मुझे कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. मैंने तुरंत ही खुद को आइसोलेट कर लिया है और अब होम क्वारनटीन में रहूंगी. मैं अपने डॉक्टरों की ओर से दी जा रहे हर एक दिशानिर्देश और प्रोटोकॉल को फॉलो कर रही हूं.”

इसके साथ ही इस स्टोरी में एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने ये भी लिखा है कि, “मेरे संपर्क में रहे सभी लोगों से मैं आग्रह कर रही हूं कि वो भी अपना टेस्ट करा लें. आप सभी के प्यार और समर्थन के लिए मैं शुक्रगुजार हूं. प्लीज सुरक्षित रहें और अपना ख्याल रखें”.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, एक्ट्रेस कैटरीना कैफ के पहले उनके कथित बॉयफ्रेंड एक्टर विक्की कौशल भी कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं. यहां कि अक्षय कुमार से लेकर भूमि पेडनेकर, गोविंदा समेत कई बड़े स्टार्स इसकी चपेट में आ चुके हैं, और यह सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है.
अक्षय कुमार के बाद ही अपकमिंग फिल्म अश्वत्थामा में व्यस्त एक्टर विक्की कौशल की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. उन्होंने इसके बारे में खुद सोमवार को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करते हुए जानकारी साझा की थी. विक्की ने इंस्टा पोस्ट में लिखा था कि, “सभी प्रिकॉशन्स और सुरक्षा बरतने के बाद भी दुर्भाग्यवश मैं कोविड पॉजिटिव हो गया हूं. सभी जरूरी प्रोटोकॉल्स को फॉलो करते हुए मैं क्वारनटीन हो गया हूं और मेरे डॉक्टर द्वारा बताई गई दवाइयां ले रहा हूं.”