कांग्रेस सांसद ने अनुराग ठाकुर पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, लोकसभा में हंगामा
कांग्रेस सांसद ने अनुराग ठाकुर पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, लोकसभा में हंगामा
लोकसभा में पीएम केअर्स फंड पर काफी हंगामा देखने को मिला…जिसके बाद लोकसभा स्पीकर ने सदन की कार्यवाही को आधे घंटे के लिए स्थगित कर दिया…इस दौरान कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की…
टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने आरोप लगाया कि लोकसभा अध्यक्ष बीजेपी मेंबरों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं…वो हमेशा विपक्ष के सदस्यों को रोकते हैं…गुस्साए कल्याण बनर्जी ने यहां तक कहा दिया कि अगर लोकसभा अध्यक्ष उन्हें निलंबित करना चाहते हैं तो वो कर सकते हैं…लेकिन वह इस तरह के व्यवहार को बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं…वहीं अधीर रंजन चौधरी ने भी कल्याण बनर्जी का समर्थन करते हुए कहा कि नव निर्वाचित सदस्य भी विपक्ष के सदस्यों के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे हैं.

बता दें हंगामे की शुरूआत अनुराग ठाकुर के एक बयान से हुई…सदन में अनुराग ठाकुर पीएम केअर्स फंड का हिसाब बता रहे थे…तभी उन्होंने गांधी परिवार का जिक्र करते हुए कुछ नाम उजागर करने की बात कही…इसके बाद विपक्ष ने इस बयान का काफी विरोध किया…
पीएम केअर्स फंड पर वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि ‘कोई कारण हो तो वो बताएं कि क्यों पीएम केअर्स फंड ठीक नहीं है…इन्हें नोटबंदी, तीन तलाक और जीएसटी सब खराब ही लगा…सुप्रीम कोर्ट भी पीएम केअर्स फंड पर अपना फैसला दे चुका है.
वित्त राज्य मंत्री ने आगे कहा कि नेता से लेकर मजदूर तक सभी ने फंड में पैसा देने की कोशिश की… ये लड़ाई देश की लड़ाई थी और इस लड़ाई में पीएम मोदी ने पीएम केअर्स फंड की स्थापना करने का काम किया…ये देश की जनता के लिए है…कांग्रेस ने गांधी परिवार के लिए ही सिर्फ ट्रस्ट बनाया था…
बता दें अनुराग ठाकुर के इस बयान के बाद पक्ष-विपक्ष दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ खूब नारेबाजी की…