Raju Srivastava passes away : नहीं रहे कॉमेडी किंग, लंबे समय से थे बीमार

Raju Srivastava passes away : नहीं रहे कॉमेडी किंग, लंबे समय से थे बीमार

Raju Srivastava लंबे समय से बीमार चल रहे थे, और उनका इलाज दिल्ली के एम्स में चल रहा था जहां आज कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने अंतिम सांस ली है। पिछले 40 दिनों से अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे राजू श्रीवास्तव का आज निधन हो गया। उनके निधन से न केवल उनके परिवार वाले बल्कि उनके फैंस भी गहरे सदमें में हैं.

Raju Srivastava continues to be on ventilator, recovering slowly: brother |  Entertainment News,The Indian Express

राजू श्रीवास्तव पिचले 40 दिनों से वे अस्पताल में भर्ती थे

आपको बता दें कि10 अगस्त को जिम में वर्कआउट के दौरान उन्हें स्ट्रोक आया था।

जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था जहां आज उन्होंने 58 साल की कम उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया।

Raju Srivastava Health Update | राजू श्रीवास्तव अभी भी वेंटिलेटर पर,  अभिनेता के मैनेजर ने बताया- 'वह अपने शरीर के अंगों को थोड़ा...' |  Navabharat (नवभारत)

फैंस और करीबी दोस्त दे रहे हैं राजू श्रीवास्तव श्रद्धांजलि

राजू श्रीवास्तव के यूं अचानक चले जाने से उनके सभी दोस्त करीबी शॉक्ड में हैं।

सोशल मीडिया पर सभी कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को याद कर रहे हैं और उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

सेहर में हो रहा था सुधार

राजू श्रीवास्तव ने 2005 में स्टैंड-अप कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ के पहले सीजन में भाग लिया , जिसके बाद घर घर में फेंमस हो गए।

बता दें कि कुछ दिनों पहले ही उन्हें होश आया था ये खुशखबरी उनके एडवाइजर अजीत सक्सेना ने बताई थी,

Raju Srivastav को सुबह 8.10 बजे होश आ था.

जिसके बाद से ही उनकी सेहत में लगातार सुधार दिख रहा था…

इसे देखकर न सिर्फ उनके घर वाले बल्कि उनके तमाम फैंस भी बेहद खुश थे…

हर कोई उनके ठीक होने और फिर से हंसाने का इंतजार कर रहा था…

डॉक्टर्स की टीम ने राजू की कंडीशन को भी चेक लगातार कर रहे थे लेकिन होनी को शायद कुछ और मंजूर था

Pratiksha

A multi-talented girl possesses a degree in mass communications who is proficient in anchoring and writing content. She has experience of 3 years of working in various news channels like India TV, News 1 India, FM news, and Aastha Channel and her expertise lies in writing for multiple requirements including news, blogs, and articles. Follow@Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *