चीनी ने अपने नाम किया कोरोना वायरस वैक्सीन का पहला पेटेंट
चीनी ने अपने नाम किया कोरोना वायरस वैक्सीन का पहला पेटेंट
जैसा की सभी जानते हैं कि कोरोना संक्रमण की शुरूआत चीन से हुई थी और फिर धीरे-धीरे इसने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया…लेकिन अब चीन ने ही कोरोना वायरस वैक्सीन का पहला पेटेंट अपने नाम कर लिया है…बता दें चीन ने कैनसिनो कंपनी(CanSino Biologics Inc) को कोरोना वायरस वैक्सीन के पेटेंट की मंजूरी दे दी है…इस तरह यह कंपनी कोरोना वैक्सीन का पेटेंट हासिल करने वाली पहली चीनी कंपनी बन गई है…
खबरें हैं कि कैनसिनो कंपनी ने Ad5-nCOV नाम से वैक्सीन को तैयार किया है…एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन के नेशनल इंटलेक्चुअल प्रॉपर्टी एडमिनिस्ट्रेशन ने इसी 11 अगस्त को ही कैनसिनो कंपनी को वैक्सीन के पेटेंट की इजाजत दे दी थी…बता दें इससे पहले सऊदी अरब की ओर कहा गया था कि वो कैनसिनो कंपनी की कोरोना वायरस वैक्सीन का तीसरा फेज ट्रायल शुरू करने वाला है…
बता दें इस खबर के बाद कैनसिनो कंपनी के शेयर के दामों में सोमवार को 14 फीसदी का उछाल देखा गया और शंघाई में कंपनी के शेयर में 6.6 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई…CanSino Biologics Inc एक चीनी वैक्सीन कंपनी है और इसका मुख्यालय चीन में है…
अब देखना यह है कि ये वैक्सीन कोरोना वायरस को खत्म करने में कितनी कारगर साबित होती है…