Business

31 दिसंबर तक के लिए सुनहरा मौका, खरीदें अपने बजट की SUV कार

31 दिसंबर तक के लिए सुनहरा मौका, खरीदें अपने बजट की SUV कार

नया साल आने वाला है, और उससे पहले ही लोगों में नई कारों को खरीदनें की जबरदस्त होड़ देखी जा रही है. इस बीच भारतीय बाजारों में निसान मैग्नाइट को लेकर भी लोगों के बीच खासा क्रेज देखने को मिल रहा है. भारत में इस SUV को 2 दिसंबर को लॉन्च किया गया था. लॉन्चिंग के सिर्फ 5 दिन में ही मैग्नाइट के लिए 50,000 से ज्यादा पूछताछ और 5,000 बुकिंग मिल चुकी हैं. ज्यादातक बुकिंग मैग्नाइट के टॉप वेरिएंट को लेकर की गई है. इसकी कीमत 9,59,000 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है.
खास बात तो ये है कि, यदि आपका बजट 5 लाख है और आप नई एसयूवी में ऩए साल पर सफर करना चाहते हैं, तो ये आपके लिए सबसे सुनहरा मौका है. जो सिर्फ 31 दिसंबर तक का वक्त लेकर आया है. आप 4.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर निसान की SUV मैग्नाइट को अपने घर ले जा सकते हैं. 2 दिसंबर को ही ये भारत में लॉन्च हुई थी. जापानी कंपनी निसान मोटर्स की तरफ से Magnite SUV को सिर्फ 4.99 लाख के शुरुआती कीमत में उतारा गया है. दिलचस्प बात तो ये है कि, कंपनी ने 11,000 रुपये के टोकन मनी के साथ इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है. कम कीमत की वजह से Magnite भारत की सबसे सस्ती SUV बन गई है.
किसी विशेष प्लांनिग के आधार पर मैग्नाइट की शुरुआती कीमत 31 दिसंबर, 2020 तक के लिए 4.99 लाख रुपये रखी गई है. जैसे ही दिसंबर के इस महीने का अंत होगा, वैसे ही इस मैग्नाइट की कीमत बढ़कर 5.54 लाख रुपये हो जाएगी. यानी कि आप अगर इसे 31 दिसंबर तक बुक करा लेते हैं तो आपको इससे फायदा होगा. निसान की तरफ ले लॉन्च की गई इस सस्ती एसयूवी बाकी कंपनियों के लिए बड़ी चुनौती बन गई है.
बात करते हैं निसान Magnite SUV के टॉप मॉडल की, जिसकी शुरूआती कीमत 9.35 लाख रुपये है. जो भारतीय बाजार में मैग्नाइट मारुति की विटारा ब्रेजा, हुंडई की वेन्यू, टाटा नेक्सॉन, किआ सोनेट, महिंद्रा एक्सयूवी 300 और होंडा की डब्ल्यूआर-वी को सीधे तौर पर चुनौती देगी. इसके पीछे की वजह निसान मैग्नाइट की सस्ती कीमत है. इस नई मैग्नाइट की खासियत ये है कि, इसे CMF-A + प्लेटफॉर्म के जरिए तैयार किया गया है, इसका इस्तेमाल ट्राइबर में भी किया गया है. यही नहीं मैग्नाइट भारत में निसान की पहली सब -4 मीटर SUV है. जिसे 4 ट्रिम्स में लॉन्च किया गया है, जिनमें XE, XL, XV और XV प्रीमियम शामिल है. और तो और ग्राहक इसे 9 कलर में ले सकते हैं.
इस निसान मैग्नाइट का लुक स्पोर्टी है. साथ ही इसमें स्लीक लुक वाली LED हैडलैंप्स और LED DRLs दिया गया है. इसके अलावा इस कार में 16 इंच का डायमंड कट अलॉय व्हील्स का प्रयोग किया गया है. इस बारे में कंपनी ने बयान दिया है कि निसान मैग्नाइट को ‘मेक इन इंडिया, मेक फॉर वर्ल्ड’ का ख्याल रखकर तैयार किया गया है. फिलहाल ये अलग बात है कि इसका डिजाइन जापान में तैयार किया गया है.

Sandip Routh

Sandip Routh is an SEO Editor, self-motivated highly believes in self-learning. He always keeps himself updated with the latest trends in the tech world. He co-founded and successfully running a tech startup business and has deep knowledge and experience in this domain. He usually contributes his writings on platforms like Hubpages, Quora, Medium, etc. Follow@Twitter

Recent Posts

Instagram Facebook Down: फेसबुक, इंस्टाग्राम हुआ डाउन, लॉगआउट हो रहे अकाउंट

Instagram Facebook Down: फेसबुक, इंस्टाग्राम हुआ डाउन, लॉगआउट हो रहे अकाउंट Instagram Facebook Down सोशल…

8 months ago

10 Budget-Friendly Destinations for New Year Celebrations in India

10 Budget-Friendly Destinations for New Year Celebrations in India 10 Budget-Friendly Destinations: India offers numerous…

10 months ago

Salman Khan: कुछ रोचक बाते, जो शायद आपने नहीं सुनी हों

Salmon Khan: कुछ रोचक बाते, जो शायद आपने नहीं सुनी हों Salmon Khan: रोचक बाते,…

10 months ago