Gujarat: बिना दूल्हे कैसे दुल्हनिया बनी ये लड़की?? होंगे सारी रीति रिवाज़…
Gujarat: बिना दूल्हे कैसे दुल्हनिया बनी ये लड़की?? होंगे सारी रीति रिवाज़…
बचपन से लेकर जवानी तक के सफर में जहां हर लड़की अपने अलग अलग ख्वाबों को पंख देती है वहीं दूसरी तरफ हर लड़की का सपना होता है उसकी शादी और उस शादी में उसका सजना संवरना. मगर इन सबके होते हुए लड़की अपने हमसफर को लेकर काफी खुवाइशें रखती है,उनका हमसफर कैसा दिखता हो से लेकर कैसा स्वभाव हो इसको लेकर हर लड़की सोचती है और हर लड़की अपने अपने सपने बुनती है.

उन लड़कियों में से एक है क्षमा बिंदु नाम की ये लड़की.जिसकी शादी 11 तारीख की है और वो अपनी शॉपिंग में बिजी हो गई,लेकिन इनकी शादी आम शादियों जैसी नहीं होगी क्योंकि क्षमा की शादी तो होगी मगर कोई दूल्हा नहीं होगा.दरअसल क्षमा बिंदु सारे रीति रिवाज तो निभायेगी लेकिन खुद से ही शादी करेंगी.बता दें ये गुजरात की पहली एकल शादी (सोलो शादी) होगी.
इस बारे में क्षमा बिंदु का कहना है कि वो किसी से शादी नहीं करना चाहती थी लेकिन हमेशा से दुल्हन बनकर सभी रीति रिवाज़ करना चाहती थी जिसके बाद उन्होंने जब इंटरनेट पर देखा कि विदेश में एक महिला ने खुद से शादी की है. जिसके कारण उन्होंने भी यही करने का सोचा और भारत देश में सभी लड़कियों के लिए एक उदहारण बनने का सोचा.