कोरोना वायरस पर डाक्टरों का बड़ा रिसर्च, चौंकाने वाला हुआ खुलासा
कोरोना वायरस पर डाक्टरों का बड़ा रिसर्च, चौंकाने वाला हुआ खुलासा
कोरोना पर लगातार रिसर्च किए जा रहे हैं, और इन रिसर्च हर दिन नई नई बातें सामने आ रही हैं… हाल ही में ऐसा चौंकाने वाला खुलासा हुआ है, जो पुराने सभी दावों पर सवाल खड़ा कर देगा… हाल में वैज्ञानिकों ने इसपर अध्ययन किया जिसमें कई अहम जानकारियां सामने आईं… जो पहले सही नहीं आईं थीं…
दरसल पहले किए गए शोध में यह मुंह से निकलने वाले ड्रॉपलेट्स से फैलने वाली बीमारी है…. ये सिर्फ छूने या ड्रॉपलेट्स से ही फैलता है… लेकिन हाल ही में किए गए एक रिसर्च में ये दावा किया कि कोरोनो वास्तव में हवा से फैलने वाला वायरस है…. जो आसानी से हवा के जरिये एक दूसरे में फैल सकता है… इस शोध ने सबकी चिंता बढ़ा दी है…
बता दें कि इस रिसर्च के दौरान वैज्ञानिकों ने कोरोना संक्रमित रोगियों के पांच कमरों से हवा के नमूने लिए. उन कमरों में पैरों के पंजे से 30 सेंटीमीटर ऊपर तक हवा में तैर रहे बारीक कण रिकॉर्ड किए गए. वैज्ञानिकों ने एक माइक्रोन तक छोटे आकार वाले इन बारीक कणों को सुरक्षित तरीके से एक जार में रखा. जांच में पाया गया कि इकट्ठा किए गए 18 सैंपल्स में से 3 सैंपल ऐसे थे. जो एक से दूसरे व्यक्ति में फैलने में सक्षम थे अर्थात वे वही कोरोना वायरस थे. जिनसे इस बीमारी का एक से दूसरे व्यक्ति में संक्रमण हुआ है.