निशांत से छिनी कैप्टेंसी, नियम उल्लंघन करने पर बिग बॉस ने दी सजा
निशांत से छिनी कैप्टेंसी, नियम उल्लंघन करने पर बिग बॉस ने दी सजा
बिग बॉस-14 में रोजाना कुछ नया ही देखने को मिल रहा है…दरअसल बिग बॉस ने घर के पहले कैप्टन बने निशांत मलकानी से उनकी कैप्टैंसी छीन ली है…शुक्रवार एपिसोड में उनपर कई तरह के नियमों का उल्लंघन करने के आरोप लगाए गए थे…कैप्टन बनने के बाद निशांत ने जिस तरह का व्यवहार दिखाया वो काफी गैरजिम्मेदार था…
बता दें निशांत घर में पहले और सबसे कम समय तक रहने वाले कैपटन बन गए हैं…निशांत पर आरोप है कि उनकी कैप्टेंसी के शुरूआत से ही काफी खामियां पाई गईं…निशांत दूसरे कंटेस्टेंट से नियमों का पालन करवाने में असफल रहे…इसके अलावा वो घर में अपने फैसले लेने में असक्षम दिखे…इन सब के बावजूद निशांत की सबसे बड़ी गलती ये रही कि उन्होंने अपने दोस्त जान और निक्की के साथ नॉमिनेशन पर खुलकर चर्चा की…इस वजह से बिग बॉस ने उन्हें फौरन कैप्टन के पद से हटा दिया…
बिग बॉस को निशांत की ये बात बिल्कुल भी पसंद नहीं आई कि कैप्टन होने के बावजूद निशांत अपने फैसले खुद लेने के बजाय दूसरों की सलाह पर चलते नजर आए…जब निक्की नाराज होकर रेड जोन में चली गईं तो रुबीना के कहने पर निशांत ने निक्की को सजा देने की बात कही…फिर बाद में उन्होंने उस सजा को माफ भी कर दिया…निशांत खुद घर के नियमों का उल्लंघन करते हुए पाए गए…
घर के कप्तान होने नाते निशांत का ये तरीका बिग बॉस को रास नहीं आया…बिग बॉस ने साफ कहा कि निशात अभी के लिए कप्तान बनने योग्य नहीं हैं…अब ये देखना है कि बिग बॉस घरवालों को और क्या नया झटका देने वाले हैं…