Badrinath Dham: इस दिन बंद होंगे श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट
Badrinath Dham: इस दिन बंद होंगे श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट
Badrinath Dham: उत्तराखंड में चार धाम यात्रा अब अपने समापन की ओर है। प्रमुख चार धामों में से एक श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट 19 नवंबर यानि कल बंद होंगे। जिसके साथ ही चार धाम याात्रा का समापन हो जाएगा। बद्रीनाथ धाम चार धामों में से एक प्रमुख धाम है। यह उत्तराखंड के चमोली जिले में अलकनंदा नदी के किनारे स्थित है।

बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद होने का समय
श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट 19 नवंबर को दोपहर 03 बजकर 35 मिनट पर बंद होंगे।
आपको बता दें कि इस धाम के कपाट 08 मई 2022 दिन रविवार को श्रद्धालुओं के लिए खोले गए थे।
वहीं श्री बद्रीनाथ धाम से पहले श्री केदारनाथ धाम के कपाट बंद हो चुके हैं।
केदारनाथ धाम के कपाट 27 अक्टूबर 2022 को सुबह 08 बजकर 30 मिनट पर बंद हो गए थे,
इसके अलावा श्री गंगोत्री धाम के कपाट 26 अक्टूबर को दोपहर 12 बजकर 01 मिनट पर
श्री यमुनोत्री धाम के कपाट 27 अक्टूबर को दोपहर के समय अभिजीत मुहूर्त में बंद हो गए थे।
बता दें कि प्रमुख मंदिरों के कपाट केवल 06 माह के लिए खोले जाते हैं।
इन धाम के कपाट गर्मियों के प्रारंभ के समय अप्रैल के अंत या मई के प्रारंभ में खोले जाते हैं और इनको नवबंर में बंद कर दिया जाता है।
पंच पूजा का महत्व
जानकारी के मुताबिक बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के बंद होने के कार्यक्रम से पहले पंच पूजाएं 15 नवंबर से शुरू हो जाती है।
सबसे पहले 15 नवंबर को शायंकाल के बाद विध्न हर्ता भगवान गणेश के कपाट बंद कर दिए जाते हैं,
इसके बाद आदि केदारेश्वर भगवान को 16 नवंबर और तीसरे दिन 17 नवंबर को खडग पुस्तक पूजन के बाद वेद ऋचाओं का वाचन बंद हो जाएगा।
चौथे दिन माता लक्ष्मी की 18 नवंबर को पूजा-अर्चना की जाएगी।