Apple ने भारत में लॉन्च किया MacBook Pro और MacBook Air, जानें कीमतें
Apple ने भारत में लॉन्च किया MacBook Pro और MacBook Air, जानें कीमतें
एपल ने iOS 16 के साथ iPadOS, macOS और watchOS के नए वर्जन पेश किए हैं। इस इवेंट की सबसे खास लॉन्चिंग M2 चिपसेट के साथ 13 इंच वाले MacBook Air और MacBook Pros की लॉन्चिंग रही है। एपल ने MacBook Air को री-डिजाइन भी किया है, जबकि MacBook Pro को 2020 वर्जन की तरह ही पेश किया है।
Apple WWDC 2022 में कल यानी 7 जून को कंपनी ने M2 चिप के साथ Apple Macbook Pro लॉन्च किया है। इसके लॉन्चिंग के बाद भारत में एप्पल ने M1 चिप वाले MacBook Air की कीमत बढ़ा दी है।
कंपनी ने M1 MacBook Air के दाम में 7000 रुपये का इजाफा किया है। बता दें कि कल कंपनी ने iPhone के लिए iOS 16, mac के लिए macOS Ventura और iPad के लिए iPadOS 16 पेश किया है।
नए Apple MacBook Air में कंपनी ने MagSafe चार्जिंग के साथ डिस्प्ले में नॉच दिया गया है। इस मैकबुक का डिस्प्ले 13.6 इंच का है।
features
Apple MacBook Air M2 चिप के साथ लॉन्च किया गया है। इसे 13 इंच के एपल मैकबुक प्रो को भी M2 चिप के साथ लॉन्च किया गया है। आपको बता दें कि 8GB यूनिफाइड मेमोरी + 256GB स्टोरेज वैरिएंट के साथ Apple MacBook Air 2022 की कीमत 1,19,900 रुपये होगी और 8GB यूनिफाइड मेमोरी + 512GB SSD वैरिएंट मॉडल की कीमत 1,49,900 रुपये होगी। वहीं Apple MacBook Air 2022 को मिडनाइट, स्टारलाइट, स्पेस ग्रे और सिल्वर कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया है।