रिलीज हो गया Apple iOS 16 और watchOS 9 जानिए क्या है अलग
रिलीज हो गया Apple iOS 16 और watchOS 9 जानिए क्या है अलग
Apple iOS 16 और watchOS 9 12 सितंबर यानी आज रिलीज हो गया है, ये पहले से काफी अलग होने वाला है… ये आपके IPhone और Watch को काफी बदल देगा, इसमें कई नए फीचर दिए गए जो आपको जरूर पसंद आएंगे… इसे पूरी तरह से नये तरीके से बनाया गया है, और इसे खास कस्टमर की सुविधा को देखते हुए तैयार किया गया है… तो चलिए आपको बतातें हैं इसमें अलग क्या है…
जानकारी के मुताबिक iOS 16 एक नई लॉक स्क्रीन, बेहतर फोकस मोड और अन्य बदलाव शामिल हैं… जो आपको बेहतर एकेपीरियंस देगा…
Message
इसके अलावा इसकी मैसेज सर्विस भी नई है, जैसे Apple अब आपको उन मैसेज को एडिट या अनडू करने की अनुमित देता है जो पहले ही iMessage पर भेजे जा चुके हैं, ये फीचर पहले इसमें नहीं था…
Map
साथ ही इसमें मैप यूज करने को भी आसान बनाया है… Apple ने मैप्स एप्लिकेशन में भी कई बदलाव किए हैं, जो अब स्पीड, व्हीकल के टेंपरेचर और अन्य डिटेल्स समेत कई स्टैंडर्ड को दिखाता है…
Screen
Lock Screen से लेकर Screen तक में कई बदलाव किए गए हैं, जैसे लॉक स्क्रीन विजेट, कस्टमाइजेबल फोंट और नोटिफिकेशन के लिए एक नए एक्सपेंड व्यू के सपोर्ट से लैस है जो आपको सीधे लॉकस्क्रीन से ज्यादा जानकारी दिखाती है…
इसके अलावा अगर watchOS 9 की बात करें तो उसमें भी कई बदलाव नजर आएंगे जैसे फिटनेस ट्रैकिंग फीचर्स और हाईटेक किया है साथ ही हार्ट रेट स्पीड और हाइट डाटा जैसे एलिमेंट्स के लिए ज्यादा मीट्रिक ऐड करता… जो इसे और सुविधाजनक बनाती है…