आनंद महिंद्रा ने की अबतक कि दूसरी सबसे बड़ी डील, इतने करोड़ में हुआ सौदा
आनंद महिंद्रा ने की अबतक कि दूसरी सबसे बड़ी डील, इतने करोड़ में हुआ सौदा
आनंद महिंद्रा ने एक और बड़ी डील अपने नाम कर ली है, ये डील पूरे 2800 करोड़ में हुई है. दरसल टेक महिंद्रा ने यूरोपीय कंपनी कॉम टेक में 100 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदी है. इसके साथ ही टेक महिंद्रा ने दो आईटी प्लेटफॉर्म्स में 25-25 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदी है. जो कि एक बहुत बड़ी डील मानी जा रही है, ये डील 33 करोड़ यूरो यानी कि लगभग 2800 करोड़ रुपए में हुई है. माना जा रहा है कि ये डील कंपनी को और मजबूत करेगी
इसके अलावा देखने लायक बात ये है कि अप्रैल 2010 में घोटाले से प्रभावित सत्यम के अधिग्रहण के बाद टेक महिंद्रा का ये दूसरा सबसे बड़ा सौदा है. इससे पहले कंपनी ने इतना बड़ा सौदा नहीं किया है, कंपनी की ओर से कहा गया है क् ने 33 करोड़ यूरो यानी कि 2800 करोड़ की डील के साथ यूरोप की आईटी कंपनी को खरीदा है.