अमरनाथ के यात्रियों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, सिक्योरिटी हुई तेज़
अमरनाथ के यात्रियों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, सिक्योरिटी हुई तेज़
हर साल देशभर से लोग अमरनाथ यात्रा के लिए करोड़ों की संख्या में जाते हैं, इस साल भी अमरनाथ यात्रा पर श्रद्धालुओं का तांता लगेगा,जिसकी गाइडलाइंस भी जारी कर दी गई हैं. अब ऐसे में अमरनाथ यात्रा पर स्टिकी बम हमले का खतरा मंडरा रहा है.खुफिया एजेंसियों के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार उनके पास पुख्ता जानकारी है कि अमरनाथ यात्रियों को ले जाने वाले वाहनों पर स्टिकी बम से हमला किया जा सकता है.
बता दें कि अमरनाथ यात्रा 30 जून से शुरू होने वाली है और इस करीब 3 लाख से ज्यादा भक्त यात्रा कर वहां पहुंचेंगे. इस खबर के मिलने के बात सुरक्षा एजेंसियों ने भारी भीड़ के चलते अपने सिक्योरिटी प्लान में बदलाव किया है. सिक्योरिटी एजेंसी ने गाड़ियों के मूवमेंट के प्लान में बड़ा बदलाव किया है
सुरक्षा एजेंसियां जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के पास स्टिकी बम होने को लेकर अलर्ट पर हैं।आपको जानकारी देदें कि स्टिकी बम ऐसे विस्फोटक होते हैं जिन्हें गाड़ियों पर चपकाया जाता है और फिर आतंकी कहीं दूर से बैठकर भी विस्फोट कर सकता है। इनका इस्तेमाल दूसरे वर्ल्ड वॉर से लेकर अफगानिस्तान में तालिबानी आतंकियों तक ने किया है।