ट्रेलर रिलीज होने के बाद विवादों में घिरी फिल्म Brahmastra, सोशल मीडिया पर उठी बायकॉट की मांग
ट्रेलर रिलीज होने के बाद विवादों में घिरी फिल्म Brahmastra, सोशल मीडिया पर उठी बायकॉट की मांग
हाल ही में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र का ट्रेलर रिलीज हुआ है। ट्रेलर के रिलीज होने के बाद से ही फैंस सभी स्टार कास्ट की जमकर तारीफ कर रहे हैं लेकिन इसी बीच ट्रेलर का एक सीन देखने के बाद से लोग फिल्म की बायकॉट करने की मांग कर रहे हैं।
आपको बता दें कि इस सीन में रणबीर कपूर भागते हुए मंदिर के अंदर एंट्री लेते नजर आ रहे हैं। वहीं मंदिर में घंटी बजाने के लिए जैसे ही वो छलांग गाते हैं वैसे ही लोगों की नजर उनके जूतों पर पड़ गई, बस इसी वजह से लोग फिल्म को लेकर काफी गुस्से में हैं।
इस फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है वहीं फिल्म की शूटिंग में करीब 5 साल का लंबा समय लग गया। फिल्म का ट्रेलर हर जगह छाया हुआ है और जमकर इसकी तारीफ भी हो रही है।
ब्रह्मास्त्र’ के ट्रेलर के इस सीन को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा है, ‘जूते पहनकर मंदिर में घुसना… यही उम्मीद की जा सकती है.. बॉलीवुड कभी भी सनातन धर्म को आहत करने का मौका नहीं छोड़ता है।’
आपको बता दें करण जौहर के प्रोडक्शन में बन रही फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट , रणबीर कपूर , मौनी रॉय के साथ नागार्जुन अक्किनेनी नजर आएंगे।