सचिन के बाद अब युसुफ पठान हुए कोरोना संक्रमित, जांच के दायरे में इन खिलाड़ियों पर भी नजर
सचिन के बाद अब युसुफ पठान हुए कोरोना संक्रमित, जांच के दायरे में इन खिलाड़ियों पर भी नजर
कोरोना महामारी का कहर तेजी से पूरे देशभर में फैल रहा है. ऐसे में अब क्रिकेट जगत भी इस वायरस से अछूता नहीं रहा है. दरअसल 27 मार्च की सुबह अचानक से सचिन तेंदुलकर को लेकर यह खबर तेजी से सोशल मीडिया पर फैसल गई थी कि, टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इस खबर की जानकारी उन्होंनॆ खुद सोशल मीडिया पर ट्वीट के जरिए दी थी.
इसी बीच अब खबर आई है कि, सचिन तेंदुलकर के बाद टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी युसुफ पठान भी कोरोना संक्रमित ( Covid-19 Positive) पाए गए हैं. इस बारे में खुद उन्होंने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट के जरिए जानकारी दी है. दरअसल युसुफ पठान ने अपनी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बारे में जानकारी देते हुए कहा है कि, उन्होंने खुद को होम क्वारंटीन कर लिया है.
दरअसल हाल ही में सचिन तेंदुलकर के साथ छत्तीसगढ़ के रायपुर में खेला जी रही रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टूर्नामेंट में युसुफ पठान भी इंडिया लीजेंड्स का हिस्सा थे. इस टीम की कप्तानी की कमान सचिन तेंदुलकर संभाल रहे थे. हालांकि टूर्नामेंट के आखिरी मुकाबले में श्रीलंका को करारी शिकस्त देकर टीम इंडिया ने इस खिताब को अपने नाम कर लिया था.
फिलहाल जिस तरह से लगातार दो खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित होने की खबर सामने आई है, उसकी गंभीरता को देखते हुए इस टूर्नामेंट से जुड़े बाकी खिलाड़ियों को भी संदेह के घेरे में लिया जा रहा है. जिसमें युवराज सिंह से लेकर इरफान पठान और एस बद्रीनाथ जैसे खिलाड़ी शामिल है.
दरअसल हाल ही में यूसुफ पठान ने 27 मार्च की रात 8 बजकर 40 मिनट के आसपास खुद अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी थी. इससे पहले सचिन तेदुलकर के कोरोना संक्रमित होने की खबर के बारे में जानने के बाद युसुफ पठान ने उनके जल्द ही स्वस्थ होने की कामना की थी, और ट्वीट के 3 घंटे बाद ही उन्होंने खुद भी संक्रमित होने की जानकारी दी है.