मां बनने के बाद अनुष्का लाइफ में चाहती हैं ये नया बदलाव, इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने किया बड़ा खुलासा
मां बनने के बाद अनुष्का लाइफ में चाहती हैं ये नया बदलाव, इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने किया बड़ा खुलासा
बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी के चलते लगातार सुर्खियां बटोर रही है.
लॉकडाउन के दौरान की बात है जब, एक्ट्रेस ने फैंस को ये खुशखबरी दी थी कि, वो जल्द ही दो से तीन होने वाले हैं. अनुष्का के पोस्ट को देखकर ये साफ पता चलता है कि, वो मां बनने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. साथ ही अपनी जिंदगी को लेकर भी उनका नजरिया बिल्कुल साफ हो चुका है.
इस बात से तो हर शख्स वाकिफ होता है कि, मां बनने के बाद जिंदगी में एक अलग तरीके का पड़ाव शुरू हो जाता है. इसी बीच एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने भी एक इंटरव्यू के दौरान ये खुलासा किया है कि, मां बनने के बाद उनकी जिंदगी कैसी होने जा रही है.
इस बारे में अनुष्का शर्मा ने बॉम्बे टाइम्स से बातचीत की. उन्होंने इंटरव्यू में बताया कि, वो मां बनने के लिए कितनी ज्यादा खुश हैं. साथ ही अनुष्का शर्मा ने अपने फैंस के लिए भी ये बात स्पष्ट कर दी है कि, वो मैं मां बनने के तुरंत बाद ही शूटिंग पर वापसी करेंगी. एक्ट्रेस का कहना है कि, मैं ऐसा माहौल तैयार करूंगी जिससे मैं अपने बच्चे, घर और काम को पूरा टाइम दे सकूं. अनुष्का ने कहा कि मैं जब तक जिंदा रहूंगी तब तक काम करती रहूंगी. क्योंकि एक्टिंग से मुझे असली खुशी मिलती है.
हालांकि अनुष्का के अलावा और भी ऐसी एक्ट्रेस रही हैं, जिन्होंने मां बनने के बाद फिर से बॉलीवुड इंडस्ट्री में जबरदस्त वापसी की है. इसके लिए एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) बड़ा उदाहरण हैं. जो दूसरी बार मां बनने वाली हैं. कुछ वक्त पहले की ही बात है, जब करीना आमिर खान (Amir Khan) के साथ फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग कर रही थीं. हालांकि फिल्म की शूटिंग खत्म हो चुकी है और एक्ट्रेस प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा बटोर रही हैं.