मंच पर अवॉर्ड देने के दौरान अचानक से मशहूर एक्ट्रेस ने उतार दिए सारे कपड़े, देखें वायरल न्यूड वीडियो
मंच पर अवॉर्ड देने के दौरान अचानक से मशहूर एक्ट्रेस ने उतार दिए सारे कपड़े, देखें वायरल न्यूड वीडियो
आपने कई अलग-अलग तरह के अवॉर्ड फंक्शन देखे होंगे, यहां तक कि स्टार्स को आपने ऐसी जगहों पर कॉमेडी करते हुए भी देखा होगा, लोगों को हंसाने-गुदगुदाने के लिए उन्हें अलग तरह से मनोरंजन करते हुए भी देखा होगा, लेकिन ऐसी जगह पर कोई मशहूर अभिनेत्री कपड़े उतार दे, ये शायद आपने कभी देखा या नहीं सुना होगा. लेकिन आज जो हम आपको अपनी इस खबर में बताने जा रहे हैं, उसके बारे में सुनने के बाद तो आपके भी होश उड़ जाएंगे.
दरअसल ऑस्कर अवार्ड के जैसे फ्रांस में हर साल सीजर अवार्ड आयोजित किया जाता है. साथ ही इसे फ्रेंच ऑस्कर के नाम से भी लोग जानते हैं. लेकिन हाल ही में आयोजित किए गए इस समारोह में जो हुआ, उसने लोगों के होश उड़ा दिए, और अब इससे जुड़ा एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
दरअसल इस अवॉर्ड शो में विजेताओं के हो रहे ऐलान के दौरान समारोह में कोरोना वायरस लॉकडाउन के विरोध में एक एक्ट्रेस ने अपने पूरे कपड़े ही उतार दिए. दरअसल ये एक्ट्रेस कोरोना के चलते बंद किए गए थिएटर के विरोध में थीं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, वायरल हो रहे वीडियो में जिस अभिनेत्री ने सारे कपड़े उतारे हैं, वो कॉर्निने मासेरियो हैं. हाल ही में कॉर्निने बीते हफ्ते शुक्रवार की रात को बेस्ट कॉस्ट्यूम पुरस्कार देने के लिए मंच पर पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने गधे की तरह दिखने वाली एक पोशाक पहनी थी, इसके अंदर उन्होंने एक रेड कलर का गाउन पहना था, जो खून जैसा लग रहा था. यहां तक कि टैम्पोन को उन्होंने झुमके के तौर पर पहना था.
हालांकि एक्ट्रेस मासेरियो ने गधे की पोशाक को उतारने से पहले वहां मौजूद दर्शकों से यह पूछा कि, आखिर खून जैसी दिखने वाली यह ड्रेस कैसी है. इतना कहने के बाद एक्ट्रेस ने इस पोशाक को उतार दिया, और माइक पकड़ा, इसके बाद तो उन्होंने अपना गाउन भी उतार दिया. हौरानी तब हुई, जब यह देखा गया कि, एक्ट्रेस ने गाउन के नीचे कुछ भी नहीं पहना था, और पूरी न्यूड हो गईं थीं. लेकिन उन्होंने अपने शरीर पर कुछ संदेश लिखे थे. 57 साल की एक्ट्रेस ने गाउन उतारने के बाद वहां पर मौजूद सभी दर्शकों को अपने शरीर पर लिखे संदेश भी दिखाए. उनकी पीठ पर फ्रांस के प्रधानमंत्री ज्यां कैस्टेक्स को संबोधित करते हुए संदेश में लिखा था कि, “हमें हमारी कला वापस दे दो”. इसका वीडियो आप हमारे आर्टिकल में देख सकते हैं.