सिया कक्कर के बाद एक टिक-टोक स्टार की हुई मौत, शैलून में मिली लाश
सिया कक्कर के बाद एक टिक-टोक स्टार की हुई मौत, शैलून में मिली लाश
कुछ दिन पहले ही टिक-टॉक स्टार सिया कक्कड़ की खुदखुशी की खबर सामने आई थी जिनको सोशल मीडिया पर करीब 11 लाख लोग फॉलो करते थे। आज फिर से एक टिक-टोक स्टार शिवानी की हत्या कर दी गई। हरियाणा की शिवानी अपना ब्यूटी पार्लर चलाती थी साथ ही उनके टिक-टोक पर 1 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स थे। सुचना के मुताबिक हत्या का शक कुंडली के ही रहने वाले आरिफ नाम के लड़के पर है। शिवानी की लाश उनके ब्यूटी पार्लर से ही 2 दिन बाद बरामद हुई।
बताया जा रहा है आरिफ 26 जून को शिवानी के ब्यूटी पॉर्लर आया था और उसी दिन से शिवानी का कोई पता नहीं था। देर रात तक घर न लौटने पर शिवानी की बहिन श्वेता ने उसे मैसेज किया जिसका भी आया की वो हरिद्वार में है और 3-4 दिन बाद लौटेगी। शक है की आरोपी ने शिवानी के फ़ोन से मैसेज भेजा है। जब दो दिन बाद शिवानी के एक दोस्त ने पार्लर का दरवाजा खोला तब उसे वह शिवानी की लाश मिली। पुलिस अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है। शिवानी के पिता ने बताया है आरिफ तीन साल से शिवानी को परेशान कर रहा था और इसके खिलाफ शिवानी ने पुलिस में शिकायत भी की थी।