एक ऐसी जगह जहां आज भी आते है भगवान श्रीकृष्ण, दर्शन को आते है लाखों लोग
एक ऐसी जगह जहां आज भी आते है भगवान श्रीकृष्ण, दर्शन को आते है लाखों लोग
पूरे देश में कल जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाएगा. लेकिन सबसे ज्यादा रौनक देखने को मिलेगी भगवान श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा और वृंदावन में, लाखों भक्त दूर- दूर से अपने बांके बिहारी के दर्शन के लिए यहां आएंगे.
वृंदावन के पास ही एक जगह है निधीवन जहां पर मान्यता है कि आज भी भगवान श्रीकृष्ण यहां आते हैं और राधा और गोपियों संग रास रचाते है, इस जगह को देखने के ले दूर- दूर से लोग यहां आते हैं. लेकिन शाम होते ही यहां के दरवाजे हर किसी के लिए बंद हो जाते हैं.
शाम के आखिरी आरती के बाद खुद उस जगह के पुजारी भी यहां नहीं आते, यहां तक की पशू पक्षी भी स जगह को छोड़ कर चले जाते हैं, रह जाती हैं तो बस गोपियां और उनके बांके बिहारी जो राधा संग रास रचाते है. कहते जो भी यह दृश्य देखता है वो पागल हो जाता है.
1. यहां पर कई अजीबो गरीब चीजें आपको यहां के रहस्य से अवगत कराती हैं, जिसमें सबसे ज्यादा यहां के पेड़ो की शखाएं हैं, जो ऊपर नहीं बल्कि नीचे की तरफ बढ़ती है. ये इतनी तेजी से नीचे की तरफ फैली हैं कि इन्हें रोकने के लिए लकड़ियों का सहारा लेना पड़ा है.
2. दूसरी अचंभित करने वाली चीज है यहां के पशू पक्षी जो सुबह से लेकर शाम तक यहां रहते हैं, घूमते हैं और भगाने पर भी नहीं जाते लेकिन शाम होते ही ये खुद बा खुद यहां से चले जाते है.
3. इसके अलावा अगर आप यहां गए हो तो आपने जरूर गौर किया होगा, कि यहां पर मौजूद सारे तुलसी के पेड़ जोड़े में हैं, माना जाता है कि ये सारी तुलसी के पेड़ें गोपियां हैं, जो शाम होते ही जीवित हो जाती है.
4. निधि वन के अंदर ही है ‘रंग महल’ है, जिसके बारे में मान्यता है की रोज़ रात यहाँ पर राधा और कन्हैया आते है, रंग महल में राधा और कन्हैया के लिए रखे गए चंदन की पलंग को शाम सात बजे के पहले सजा दिया जाता है. पलंग के बगल में एक लोटा पानी, राधाजी के श्रृंगार का सामान और दातुन संग पान रख दिया जाता है. लेकिन सुबह पांच बजे जब ‘रंग महल’ का पट खुलता है तो बिस्तर अस्त- व्यस्त, लोटे का पानी खाली, दातुन कुची हुई और पान खाया हुआ मिलता है.
5. इस वन के आसपास किसी भी घर में खिड़कियां नहीं हैं, और जहां है भी उन्होनें उसे बंद करा रखा है. माना जाता है कि कोई भी इस वन को शाम के बाद नहीं देखता और अगर ऐसा करता है तो उसके साथ कुछ अनिष्ट हो जाता है.