खुन में सना रो रहा था 3 साल का मासूम, जवान ने ऐसे बचाई जान
खुन में सना रो रहा था 3 साल का मासूम, जवान ने ऐसे बचाई जान
एक 3 साल का मासूम डरा सहमा सा… उसका हाथ थामने वाला सामने खून से लथपथ पड़ा था, और वो 3 साल का मासूम अपने दादा के छाती पर बैठकर रोता रहा। जिसने भी यह तस्वीर देखी खुद के आंसू नहीं रोक सका..

ये भयानक मंजर था जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर कस्बे में आतंकियों ने सीआरपीएफ की पार्टी पर हमला कर दिया… दरसल बशीर अहमद खान एक आदमी अपने 3 साल के पोते के साथ सुबह दूध लेने के लिए जा रहा था। लेकिन रास्ते में आतंकियों ने सीआरपीएफ पार्टी पर हमला कर दिया, जिसमें से एक गोली इस शख्स को लगी और मौके पर ही दम तोड़ दिया। ये दृश्य और दर्दनाक तब हो गया जब गोली लगने के बाद 3 साल का मासूम अपने दादा के छाती पर बैठकर रोता रहा। वह दादा के सीने पर बैठकर उन्हें जगाता रहा। लेकिन वो कहाँ उठने वाला था… तभी एक जवान की नजर उसपर पड़ी। उन्होंने मासूम को इशारा कर अपने पास बुलाया, फिर आतंकियों से उसकी जान बचाई।

जहाँ एक तरफ मासूम की तस्वीर हमारे आंखों में आंसू ला देती है, वहीं जिस तरह से जवान ने आतंकियों से उस बच्चे की जान बचाई। वो मन में हमारे सैनिकों के लिए एक नया गर्व भर देता है…