Delhi Mundka News: एक आग और 27 जिंदगियां खत्म
Delhi Mundka News: एक आग और 27 जिंदगियां खत्म
दिल्ली के मुंडका में कल अचानक आग लग गई, इस आग देखते ही देखते 27 जिंदगियां खत्म कर दी. रेस्क्यू टीम लगातार लोगों को बचाने में लगी है.
मुंडका के इस फैक्ट्री में CCTV बनाई जाती थी, इसी की पहली मंजिल में आग लगी. फिर आग की लपटों ने दूसरी और तीसरी मंजिल को अपनी जद में ले लिया. और पल में सबकुछ खत्म हो गया.
आग से बचने के लिए कोई खिड़की से कूदा तो छत से. पुलिस माने तो 50 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला गया है तथा कुछ लोगों के अब भी इमारत के अंदर फंसे होने की आशंका है। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन राहत एवं बचाव कार्य जारी है।